Ghaziabad के पैकेजिंग कंपनी में लगी भीषण आग

Ghaziabad । ट्रॉनिका सिटी इंडस्ट्रियल एरिया सेक्टर बी-2 स्थित ड्राई फ्रूट्स प्रोसेसिंग एंड पैकेजिंग कंपनी एनी टाइम नेचर फूड्स लिमिटेड में रविवार को भीषण आग लग गयी। इसमें लाखों रुपये का सामान जलकर नष्ट हो गया। आग को बुझाने में कई गाड़ियों को घंटों मशक्कत करनी पड़ी।

Ghaziabad

मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने बताया कि सुबह कंपनी की मालिक खुशबू ने सूचना दी कि उनकी फ़ैक्टरी में आग लग गयी है। इसके बाद तत्काल दो फायर टेंडर मय फायर सर्विस यूनिट्स लोनी फायर स्टेशन से घटनास्थल के लिए रवाना हुए। वहां पहुंचकर दो मंजिला भवन के भूतल पर लगी आग को पंपिंग करके बुझाना शुरू किया। आग की भयंकर लपटों एवं धुंए को देखते हुए तत्काल एक-एक फायर टेंडर साहिबाबाद, वैशाली व कोतवाली फायर स्टेशन से घटनास्थल पर बुलाए गए। massive fire again in ghaziabad

इस दुघर्टना के कारणों का पता नहीं लग सका है और इस दुघर्टना में किसी जीवित व्यक्ति आदि को कोई क्षति नहीं पहुंची है। एहतियातन लोनी फायर स्टेशन के एक फायर टेंडर मय फायर सर्विस यूनिट को छोड़कर सभी फायर टेंडर मय फायर सर्विस यूनिट्स घटनास्थल से अपने-अपने फायर स्टेशन के लिए रवाना हुए।

Ghaziabad

यहां से शेयर करें