नोएडा के सलारपुर में विवाद के बाद चाकू गोदकर हत्या, इलाके में सनसनी

Noida Crime News: नोएडा थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सलारपुर में विवाद होने पर एक व्यक्ति ने दूसे को चाकू मार दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक राजन शाह पुत्र लालजी शाह, निवासी ग्राम मोहम्मदपुर, थाना माझी, जनपद छपरा (बिहार) उम्र 27 वर्ष हाल निवासी किराए का मकान ग्राम सलारपुर का सुरेश पुत्र स्वर्गीय रमाधार मंडल, निवासी ग्राम हरनाई राइयणा, थाना चिरैया, जनपद मोतिहारी (बिहार) उम्र 38 वर्ष हाल निवासी किराए का मकान ग्राम सलारपुर का आपस में एक ठेले को लेकर विवाद होने के बाद मारपीट हुई। उसके बाद सुरेश ने राजन शाह को चाकू मारकर घायल कर दिया। घायलावस्था में राजन को उसके भाई ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहाँ उपचार के दौरान राजन शाह की मृत्यु हो गई है। एडीसीपी सुमित शुक्ला ने बताया कि घटना में प्रयुक्त चाकू को बरामद करके आरोपी को हिरासत में लिया गया है। इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। गांव में शाति व्यवस्था बनी रहे इसके लिए पुलिस की निगरानी बढाई गई है।

 

यह भी पढ़ें: दिवाली पर रिलीज हुई ‘एक दीवाने की दीवानियत’, 50 करोड़ क्लब से अब भी दूर हर्षवर्धन राणे की फिल्म

यहां से शेयर करें