Noida News: NTPC Office पर किसानों का धरना जारी,अधिकारियों के साथ वार्ता रही विफल
1 min read

Noida News: NTPC Office पर किसानों का धरना जारी,अधिकारियों के साथ वार्ता रही विफल

Noida News: । एनटीपीसी (NTPC) से प्रभावित किसानों का नोएडा सेक्टर-24 मुख्य कार्यालय पर धरने का पाँचवें दिन अध्यक्षता  लज्जा राघव रसूलपुर व संचालन मंजू राणा बिसाहडा ने किया। शुक्रवार को एनटीपीसी के किसानों की वार्ता विफल रही ।

यह भी पढ़े : EV Expo: नितिन गडकरी ने 19वें ईवी एक्सपो 2023 का किया उद्घाटन, 5 करोड़ नौकरियां पैदा होंगी

वार्ता मै इडी एचआर शीतल कुमार व एनटीपीसी दादरी सीजीएम  गंमपा ब्रम्हा राव व जिÞला प्रशासन एडीएम (भ.आ.) बलराम सिंह व एडीएम प्रशासन नितिन मदान व पुलिस प्रशासन से एडीसीपी  मनीष मिश्रा व एसीपी  रजनीश वर्मा वार्ता मै मौजूद रहे। वार्ता में कोई हल नहीं निकला जिससे किसानों में भारी रोष है। सुखवीर खलीफा ने कहा कि किसानों अगर जल्द से जल्द करार पुरे नहीं हुए तो, किसान जल्दी ही आन्दोलन को तेज करेंगे। कड़ाके की ठंड मैं भी भारी संख्या में मातृशक्ति व बुजुर्ग व युवा शक्ति धरना स्थल पर जमी हुई है।

यहां से शेयर करें