Dadri news : बालाजी एनक्लेव में हरियाली और विकास का संगम, वृक्षारोपण से नई शुरूआत पर्यावरण संरक्षण व सामाजिक सहभागिता की मिसाल बनी सेक्टर की पहल

Dadri News :  बालाजी एनक्लेव सेक्टर में पर्यावरण संरक्षण और क्षेत्रीय विकास की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल देखने को मिली, जब नवगठित सेक्टर कार्यकारिणी ने सेक्टर अध्यक्ष ओमवीर आर्य एडवोकेट के नेतृत्व में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर न केवल दर्जनों औषधीय एवं छायादार वृक्ष लगाए गए, बल्कि सेक्टर के समग्र विकास की भी औपचारिक शुरूआत की गई।
कार्यक्रम की अगुवाई करते हुए ओमवीर आर्य ने बताया कि हाल ही में सर्वसम्मति से गठित नई कार्यकारिणी का यह पहला प्रयास है, जो पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक समर्पण को समर्पित है। उन्होंने कहा, हमारा लक्ष्य है कि बालाजी एनक्लेव को एक हरित, स्वच्छ और विकसित सेक्टर बनाया जाए। वृक्षारोपण इसी दिशा में पहला कदम है। कार्यक्रम में नीम, पीपल, बरगद, सहसूद जैसे औषधीय व छायादार वृक्षों का रोपण किया गया। इन वृक्षों का पर्यावरणीय संतुलन बनाए रखने, वायु को शुद्ध करने और गर्मी से राहत देने में विशेष योगदान माना जाता है।
इस अवसर पर भागवत भाटी, राज सिंह प्रधान, नाहर सिंह यादव, किरणपाल नागर, रमेश बंसल, विनोद अधाना, जितेन्द्र नागर, ईंदर नागर, जगदीश फौजी, तुषार भाटी, विनोद नागर, सुबोध ठाकुर, मनोज गर्ग और कमल शर्मा जैसे सम्मानित नागरिकों ने इस पहल की सराहना की। वृक्षारोपण कार्यक्रम के बाद सेक्टर में विकास कार्यों को लेकर भी चर्चा हुई। सर्वसम्मति से मंदिर परिसर के सौंदर्यीकरण, सेक्टर की साफ-सफाई, स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत और विद्युत व्यवस्था सुधार जैसी प्राथमिकताओं पर सहमति बनी। कई कार्यों की शुरूआत मौके पर ही कर दी गई। सेक्टर संयोजक एवं कार्यकारिणी सदस्यों ने निर्णय लिया कि यह अभियान केवल एक दिन का नहीं, बल्कि एक नियमित सामाजिक आंदोलन के रूप में आगे बढ़ाया जाएगा। उनका लक्ष्य है कि आने वाले वर्षों में बालाजी एनक्लेव एक आदर्श हरित और विकसित कॉलोनी के रूप में स्थापित हो।

यह भी पढ़ें : स्वदेश लौट रहे भारतीय नागरिक, ईरान-इज़राइल के बीच हमले हुए तेज

यहां से शेयर करें