Rajasthan News: यह मामला सामने आया 22 जून, 2025 को| जब पीड़िता महिला को एक पार्टी से बहला-फुसलाकर अपार्टमेंट में ले जाया गया। आरोपी, जिसका नाम पुष्पराज उर्फ सिद्धार्थ बताया जा रहा है, ने पीड़िता को मोबाइल फोन चार्ज करने या खूबसूरत नजारे दिखाने का लालच देकर अपने फ्लैट पर ले गया और कथित तौर पर इस घटना को अंजाम दिया। पीड़ित महिला 22 जून को दिल्ली से उदयपुर पहुंची थी।
पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत के आधार पर बलात्कार का मामला दर्ज किया है और मेडिकल जांच भी पूरी कर ली गई है। बदगांव पुलिस स्टेशन के अधिकारी पूरण सिंह राजपुरोहित ने बताया कि पीड़िता को मंगलवार सुबह एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आरोपी फिलहाल पुलिस की पहुंच से बाहर है, पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।
इस घटना ने राजस्थान में कानून व्यवस्था और पर्यटकों, विशेषकर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।खासकर तब जब हाल ही में अमेरिका ने भारत में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर ट्रैवल एडवाइजरी जारी की थी।