Noida Authority: नोएडा प्राधिकरण की नींद टूटी है इसलिए अब भूमाफियाओं के खिलाफ एफआईआर कराई जा रही है। गांव हाजीपुर, भंगेल, सलारपुर खादर सेक्टर 107 में अवैध निर्माण करने वालों पर वर्क सर्कल-8 के इंजीनियर कार्रवाई तो कर रहे है लेकिन ऐसा लग रहा है कि वे कार्रवाई करते में डरे हुए हैं। इसके दो कारण हो सकते है। पहला कारण सांठगांठ दूसरा कारण अवैध निर्माण करने वालों पर सफेदपोशों का हाथ। बता दें कि सिनियर अफसरों के दबाव में यहां अवैध निर्माण कराने वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए इंजीनियरों ने सेक्टर-39 थाने में शिकायत तो दी है लेकिन इसमें अपना नाम न लिखकर महज पदनाम लिखा है। थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर महिला समेत 5 के खिलाफ नामजद किया। इससे पहले भी ऐसी कई एफआईआर हो चुकी है।
प्रबंधक ने 10 के खिलाफ करवाई एफआईआर
हालांकि इसी थाने में सदरपुर में प्राधिकरण की अर्जित जमीन पर हुए अतिक्रमण को लेकर 10 लोगों के खिलाफ वर्क सर्कल 3 ने प्राथमिकी दर्ज करवाई है। इसमें शिकायतकर्ता इंजीनियर ने अपना नाम दिया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सलारपुर खादर में खसरा संख्या 795, 796, 797, 798 पर हो रहे अवैध निर्माण पर सहायक प्रबंधक वर्क सर्कल 8 ने एफआईआर करवाई है। यहां पर कई मंजिल ऊंची इमारत बन गई हैं और निर्माण कार्य चल रहा है। शिकायत में बताया गया है कि यह प्राधिकरण की अधिसूचित जमीन है। इस पर शीला बेबा निवासी बरेली, नितिन कुमार निवासी बरेली, काउंटर बिल्डकॉन प्राइवेट लिमिटेड के विपिन चैधरी, सुभाष कुमार, देव प्रापर्टीज के देव भाटी बहुमंजिला इमारत बनवा रहे हैं। प्राधिकरण के वर्क सर्कल व भू-लेख विभाग ने समय-समय पर यहां अवैध निर्माण को रोकने की कोशिश की, लेकिन रात और चोरी-छिपे निर्माण करवाया जा रहा है। आरोप यह भी है कि 30 अक्तूबर 2025 को वर्क सर्कल की टीम ने यहां पर अवैध निर्माण रुकवाने का प्रयास किया, लेकिन आरोपियों ने अभद्र भाषा व अनावश्यक बल प्रयोग किया। थाना प्रभारी डीपी शुक्ला ने बताया कि शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
महिलाओं के खिलाफ भी हुई रिपोर्ट
बता दें कि वर्क सर्कल-3 के प्रबंधक राजीव कुमार ने सदरपुर में प्राधिकरण की अर्जित जमीन पर अवैध निर्माण को लेकर 4 महिलाओं समेत 10 के खिलाफ सेक्टर-39 थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दी गई शिकायत में प्रबंधक ने बताया है कि सदरपुर के खसरा संख्या 16, 17 व 18 प्राधिकरण की अर्जित व कब्जा प्राप्त जमीन है। आरोप है कि इस पर कर्म सिंह, ओमवीर, रोहताश, धर्मवीर, धर्मवीर, पूर्ण सिंह व जसवंती, ठकरी, शांति, वीरवती ने चारदीवारी कर, टीन शेड डालकर कमरानुमा बनाकर अतिक्रमण किया हुआ है।
Read Also: गणतंत्र दिवस से पहले उत्तरी जिले में हाई अलर्ट, चार संवेदनशील स्थानों पर मॉक ड्रिल

