नोएडा के लोग एक ही दिन में पी गए 42 करोड़ की शराब, कुछ युवा ग्लेरिया माॅल से व्हीलचेयर पर निकले 

wine-shop-in-noida
Greater Noida। नए साल का स्वागत करने के लिए शहर के अलग अलग माॅल में पार्टीज हुई। पार्टी में खूब धमाल के साथ लोग शराब पी कर ऐसे टून हुए कि पुलिस को व्हीलचेयार मांगानी पड़ी। नोएडा और ग्रेटर नोएडा में लोगों ने नव वर्ष 2026 के स्वागत में करोड़ों रुपये शराब पर बहा दिए। आबकारी विभाग के आंकड़ों के अनुसार, पार्टी में लोग 42 करोड़ की शराब पी गए। दो दिन में शहर के लोग 7.5 लाख लीटर शराब क्जयूम हुई है।
पीछले साल के मुकाबले बढा शराब का सेवन
बता दें कि पिछले साल करीब 5 लाख लीटर शराब बिक्री हुई थी। शराब पर करीब 32 करोड़ रुपये खर्च खर्च हुए थे। इस बार शहर के लोगों में नए साल के जश्न का उत्साह ज्यादा देखने को मिला।
जिला आबकारी अधिकारी का दावा
जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा ने 10 दिन पहले ही नए साल के स्वागत की तैयारी शुरू हो गई थी। बार, क्लब, पब व रेस्तरां से लेकर निजी स्थानों पर पार्टियों के आयोजन की अनुमति ली गई थी। 30 और 31 दिसंबर को 200 से अधिक निजी जगह पर पार्टियों का आयोजन हुआ। जहां हजारों की संख्या में लोग पहुंचे और जश्न में जमकर पैसा खर्च क्रिया।
पिछले साल से ज्यादा खर्च
पिछले साल के मुकाबले इस बार शहर के लोगों ने शराब के शौक पर 10 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए हैं। पिछले साल 30 दिसंबर को जिले के लोगों ने करीब 14 करोड की शराब पी थी। इससे विभाग को 11 करोड़ का राजस्व मिला था। वहीं 31 दिसंबर को जिले के लोग 18 करोड़ की शराब पी थी। इससे विभाग को 14 करोड़ का राजस्व मिला था। इस साल विभाग को 7 करोड़ रुपये अधिक राजस्व भी मिला है। वहीं एक जनवरी को भी 15 करोड़ से अधिक की शराब बिकने का अनुमान है।
यहां से शेयर करें