लखनऊ से देश को नया संदेश: देखें राष्ट्र प्रेरणा स्थल उद्घाटन समारोह की अद्भुत तस्वीरें

National Inspirational Place :

National Inspirational Place : लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को लखनऊ में भव्य राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन करते हुए कहा कि “एक परिवार ने देश को बंधक बना रखा था, भाजपा की सरकार ने देश को उस बंधन से मुक्त कराया।” उन्होंने परिवारवाद की राजनीति को असुरक्षा से ग्रस्त बताते हुए कहा कि यही सोच राजनीति में छुआछूत और अवसरों को सीमित करने की प्रवृत्ति को जन्म देती है।
National Inspirational Place :

National Inspirational Place :

प्रधानमंत्री ने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि इनके शासनकाल में भाजपा नेताओं को केवल अपमान झेलना पड़ा, जबकि आज डबल इंजन सरकार के कारण उत्तर प्रदेश को अभूतपूर्व लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि “यूपी 21वीं सदी के भारत में अपनी अलग पहचान बना रहा है।”

National Inspirational Place :

यूपी मेरा सौभाग्य, यहां के लोग नया भविष्य लिख रहे हैं: मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उन्हें उत्तर प्रदेश से सांसद होने का सौभाग्य मिला है और यहां के मेहनतकश लोग प्रदेश का नया भविष्य लिख रहे हैं। आज यूपी की पहचान विकास से हो रही है।

उन्होंने कहा कि अयोध्या में श्रीराम मंदिर, काशी विश्वनाथ धाम और तेजी से उभरता पर्यटन उत्तर प्रदेश को वैश्विक मानचित्र पर नई पहचान दिला रहा है।

National Inspirational Place :
लखनऊ की धमक दुनिया में, ब्रह्मोस मिसाइल बनी शक्ति का प्रतीक

प्रधानमंत्री ने कहा कि लखनऊ की धमक आज पूरी दुनिया में है। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता में ब्रह्मोस मिसाइल का अहम योगदान रहा है और इस मिसाइल का निर्माण लखनऊ में होना प्रदेश के लिए गर्व की बात है।

National Inspirational Place :

गरीबों तक पहुंची बीमा योजनाएं

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पहले बैंक खाते और बीमा योजनाएं कुछ गिने-चुने लोगों तक सीमित थीं। भाजपा सरकार ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और दुर्घटना बीमा योजना के जरिए करोड़ों गरीबों को सुरक्षा कवच दिया।

जीवन ज्योति योजना से 25 करोड़ से अधिक लोग जुड़े

 दुर्घटना बीमा योजना से 55 करोड़ लाभार्थी जुड़े

 इन योजनाओं के तहत करीब 25 हजार करोड़ रुपये का भुगतान गरीब परिवारों के काम आया

छह साल पहले लोकभवन में हुआ था अटल जी की प्रतिमा का अनावरण

अटल बिहारी वाजपेयी का लखनऊ से विशेष लगाव रहा है। योगी सरकार ने उनकी स्मृतियों को संजोते हुए 25 दिसंबर 2019 को लोकभवन में उनकी 25 फीट ऊंची कांस्य प्रतिमा का अनावरण कराया था।

अब, 25 दिसंबर 2025 को अटल जी के जन्म शताब्दी महोत्सव के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 65 फीट ऊंची भव्य कांस्य प्रतिमा राष्ट्र को समर्पित की।

मोदी-योगी-राजनाथ के उद्बोधन में राष्ट्र, राम और महापुरुषों का सम्मान
National Inspirational Place :

कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के संबोधन राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत रहे।

पीएम मोदी और रक्षा मंत्री ने ‘भारत माता की जय’ से संबोधन की शुरुआत की  मुख्यमंत्री योगी ने ‘सियावर रामचंद्र भगवान की जय’ के जयघोष से जनता को जोड़ा

तीनों नेताओं ने पं. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पं. दीनदयाल उपाध्याय और अटल बिहारी वाजपेयी के विचारों व योगदान को याद किया। साथ ही महामना मदन मोहन मालवीय और महाराजा बिजली पासी को श्रद्धांजलि देकर युवा पीढ़ी को गौरवशाली इतिहास से परिचित कराया।

National Inspirational Place :

राष्ट्र प्रेरणा स्थल: एक नजर

कमल पुष्प के आकार में विकसित भव्य स्थल

230 करोड़ रुपये की लागत से निर्माण

65 एकड़ क्षेत्रफल में फैला परिसर

65-65 फीट ऊंची कांस्य प्रतिमाएं

 डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी

 पं. दीनदयाल उपाध्याय

 अटल बिहारी वाजपेयी

 2 लाख लोगों की क्षमता

6300 वर्ग मीटर में अत्याधुनिक संग्रहालय

3000 लोगों की क्षमता वाला विशाल एंफीथियेटर

National Inspirational Place :

यहां से शेयर करें