अयोध्या में ऐतिहासिक ध्वजारोहण: प्रधानमंत्री मोदी ने राम मंदिर के शिखर पर फहराया धर्म ध्वज

Ram Mandir Dhwajarohan 2025 LIVE :

Ram Mandir Dhwajarohan 2025 LIVE : अयोध्या । प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या आज इतिहास के स्वर्णिम क्षण की साक्षी बनी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को राम मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वजा फहराने के लिए अयोध्या पहुंचे, जहां उनका स्वागत अभूतपूर्व उत्साह और आस्था के साथ हुआ। सुबह एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने पीएम मोदी का स्वागत किया। इसके बाद प्रधानमंत्री ने लगभग एक किलोमीटर लंबा रोड शो किया, जिसमें भारी संख्या में मौजूद श्रद्धालुओं ने “जय श्री राम” के उद्घोष के साथ उनका स्वागत किया।

Ram Mandir Dhwajarohan 2025 LIVE :

श्री राम जन्मभूमि मंदिर पर धर्म ध्वजारोहण के मंगल उत्सव का सीधा प्रसारण

Ram Mandir Dhwajarohan 2025 LIVE :

 भव्य रोड शो से रामलला के दरबार तक

रोड शो के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रत्यक्ष रूप से सम्प्त मंदिर पहुंचे और रामलला की विशेष पूजा-अर्चना की। पूरे परिसर में आस्था का माहौल चरम पर रहा। जयकारों के बीच भक्तों की भीड़ प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर भावविभोर दिखी।

 शुभ अभिजीत मुहूर्त में ध्वजारोहण

राम मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वजा फहराने का शुभ अभिजीत मुहूर्त सुबह 11:58 बजे से दोपहर 12:30 बजे का था। इसी पवित्र समय में प्रधानमंत्री मोदी ने 161 फीट ऊंचे मंदिर के शीर्ष पर धर्म ध्वजा फहराई। यह क्षण अयोध्या ही नहीं, बल्कि पूरे देश में आस्था और भावनाओं की लहर बनकर दौड़ गया।

 विशेष रूप से डिजाइन की गई ध्वजा

धर्म ध्वजा को रक्षा मंत्रालय की विशेष गाइडलाइंस के अनुसार तैयार किया गया है।

 इसे गुजरात के अहमदाबाद में एक पैराशूट विशेषज्ञ ने निर्मित किया।

 ध्वजा 22 फीट लंबी और 11 फीट चौड़ी है।

 कुल वजन लगभग दो से तीन किलोग्राम के बीच रखा गया है।

 इसे मंदिर के 161 फीट ऊंचे शिखर और 42 फीट ऊंचे ध्वज-दंड (पोल) के अनुरूप तैयार किया गया है।

ध्वजारोहण के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उपस्थित जनसमूह को संबोधित करेंगे, जिसमें वह देशवासियों को इस ऐतिहासिक घड़ी और प्रभु श्रीराम के आदर्शों को आत्मसात करने का संदेश देंगे।

 पूरा अयोध्या जयघोष से गुंजायमान

ध्वजारोहण के साथ ही रामनगरी अयोध्या में उत्साह का माहौल चरम पर पहुंच गया। मंदिर परिसर सहित पूरे शहर में “जय श्री राम” के उद्घोष गूंज रहे हैं। भक्तों के चेहरे पर इस अनूठे क्षण का उल्लास साफ झलक रहा है। दूर-दूर से आए श्रद्धालुओं ने इस दिव्य पल को अपनी आंखों में समेट लिया।

शाम को पूर्णाहुति

ध्वजारोहण कार्यक्रम के उपरांत शाम में विशेष पूर्णाहुति का आयोजन किया जाएगा, जो इस दिव्य पर्व का समापन होगा। यह पूर्णाहुति राममंदिर परिसर में चल रहे महायज्ञ का आध्यात्मिक समापन मानी जाएगी।

Ram Mandir Dhwajarohan 2025 LIVE :

यहां से शेयर करें