Voting concluded: सारण। छपरा सारण जिले में भयमुक्त और शांतिपूर्ण मतदान संपन्न होने के बाद अब बारी थी लोकतंत्र की अमानत EVM को स्ट्रॉन्ग रूम यानी ब्रजगृह में सुरक्षित जमा करने की. इस महत्वपूर्ण कार्य को सुचारू बनाने के लिए सारण के वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने स्वयं मोर्चा संभाला.

मतदान समाप्ति के बाद रात्री तक सारण जिले के दसों विधानसभा के अलग अलग बूथों से मतदानकर्मी EVM और VVPAT लेकर ब्रजगृह रिसीविंग सेंटर पर पहुंचने लगे तो ट्रैफिक जाम की समस्या न हो इसके लिए SSP महोदय खुद वहाँ मौजूद थे. वे ट्रैफिक और रिसीविंग काउंटर पर लगातार पोलिंग पार्टियों और उनके वाहनों को दिशा-निर्देश देते हुए दिखे.अक्सर जब भी चुनाव होता है तो देखा जाता है कि ब्रजगृह पर EVM जमा करने के दौरान वाहनों की लंबी कतारें ट्रैफिक जाम और अव्यवस्था देखने को मिलती है,जिससे थके-हारे मतदान कर्मियों की परेशानी बढ़ जाती है. लेकिन SSP डॉ कुमार आशीष की व्यक्तिगत निगरानी ने इस बार नजारा बदल दिया.

Voting concluded:
उन्होंने ने सुनिश्चित किया कि मतदान कर्मियों को कम से कम समय में अपने EVM जमा करने की सुविधा मिले. डॉ कुमार आशीष के मार्गदर्शन में, पुलिसकर्मियों ने वाहनों की पार्किंग और आवाजाही को इतनी कुशलता से नियंत्रित किया कि कहीं भी जाम की स्थिति उत्पन्न नहीं हुई है SSP का यह कदम मतदान कर्मियों के लिए बड़ी राहत बनी उनकी सक्रिय भूमिका से पूरी EVM जमा प्रक्रिया तेज और व्यवस्थित बनी रही.
Voting concluded:

