महापौर सुनीता दयाल ने शहर के वार्डों और पार्कों में समान प्रकाश व्यवस्था के दिए निर्देश

Ghaziabad news  दीपावली का पर्व नजदीक आते ही नगर निगम ने शहर को रोशनी से जगमगाने की तैयारियां तेज कर दी हैं। महापौर सुनीता दयाल ने मंगलवार को नगर निगम मुख्यालय में प्रकाश विभाग और उद्यान विभाग के अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
महापौर ने स्पष्ट निर्देश दिए कि शहर के सभी वार्डों में रोशनी की व्यवस्था एक समान होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक लाइट इंस्पेक्टर अपने-अपने वार्ड का व्यक्तिगत निरीक्षण करें और खराब लाइटों को तुरंत दुरुस्त करें। किसी भी वार्ड से पार्षद या जनता की शिकायत आने पर त्वरित कार्रवाई अनिवार्य होगी।
महापौर ने निर्देश दिया कि सभी ठीक या बदली गई लाइटों का जियोटैग फोटो और रजिस्टर में रिकॉर्ड अनिवार्य रूप से रखा जाए, ताकि कार्यों में पारदर्शिता बनी रहे।
महापौर सुनीता दयाल ने कहा कि इस बार नगर निगम ने त्योहारों से पहले ही सभी आवश्यक तैयारियां शुरू कर दी हैं। शहर में नई लाइटें लगाई जा रही हैं और कई वार्डों में कार्य प्रारंभ हो चुका है। महापौर का कहना था कि दीपावली पर गाजियाबाद की हर गली, हर सड़क और हर मोहल्ला रोशनी से दमकना चाहिए, ताकि नागरिक त्यौहार का आनंद सुरक्षित और खुशी के साथ मना सकें।
महापौर ने यह भी निर्देश दिया कि केवल सड़कों तक ही सीमित न रहकर, शहर के सभी पार्कों में भी प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त की जाए।
किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी
उन्होंने उद्यान विभाग से कहा कि सभी पार्कों की सूची तैयार की जाए और वहां लाइटें ठीक कराई जाएं। महापौर ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उनका कहना था कि त्योहार के समय पूरा शहर रोशनी से जगमग होना चाहिए और नगर निगम का दायित्व है कि हर नागरिक इसका अनुभव ले सकें। नगर निगम गाजियाबाद ने इस दीपावली पर सख्त और सुनियोजित कार्ययोजना बनाई है।
महापौर का उद्देश्य है कि शहर का कोई भी कोना अंधकार में न रहे और प्रत्येक वार्ड, सड़क और पार्क रोशनी से दमके। इसके माध्यम से नागरिकों को त्योहार का आनंद सुरक्षित और शांतिपूर्ण वातावरण में मिल सके।
इस मौके पर जीएम जल के.पी. आनंद, प्रकाश प्रभारी आस कुमार, उद्यान प्रभारी डॉ. अनुज सिंह सहित नगर निगम के कई वरिष्ठ अधिकारी और लाइट इंस्पेक्टर मौजूद रहे।

Ghaziabad news

यहां से शेयर करें