Noida News। साइबर अपराध पर अकंुश लगाने के लिए पुलिस लगातार काम कर रही है। अब थाना सूरजपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। “ऑपरेशन तलाश अभियान” के अंतर्गत पुलिस ने अंतर्राज्यीय स्तर पर सक्रिय एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो साइबर अपराधियों को फर्जी बैंक खाता, डेबिट कार्ड, प्री-एक्टिवेटेड सिम कार्ड आदि उपलब्ध कराता था। पुलिस ने गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके पास से 5मोबाइल फोन, 8सिम कार्ड, 7डेबिट कार्ड,1 आधार कार्ड, 1पैन कार्ड,1चेक बुक बरामद की है।
डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी का दावा
डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि यह गिरोह फर्जी गेमिंग, ट्रेडिंग ऐप्स व डिजिटल अरेस्ट जैसे तरीकों से लोगों को ठगने वाले साइबर अपराधियों को बैंक खाता व सिम उपलब्ध कराता था। गिरोह के सदस्य बैंक खाता धारकों को 1 प्रतिशत कमीशन का लालच देकर उनके खातों की पूरी जानकारी हासिल कर लेते थे और फिर रिमोट एक्सेस ऐप के जरिए संबंधित सिम साइबर ठगों को दे देते थे। इसके एवज में उन्हें प्रति खाता 15,000 तक की राशि मिलती थी।
पुलिस ने इनको किया गिरफ्तार
गिरफ्तार आरोपियों में चनप्रीत सिंह पुत्र गुरप्रीत सिंह, रणवीर सिंह पुत्र रमन सिंह, जगमोहन धाकड़ पुत्र कमल सिंह, नवीन पुत्र सुनील रेंकवार तथा आदित्य शर्मा पुत्र राज शर्मा शामिल हैं। इन्हें घण्टा गोलचक्कर, थाना सूरजपुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। इस गिरोह द्वारा उपयोग किए गए खातों में ठगी की रकम ट्रांसफर कर उसे आगे अन्य खातों या क्रिप्टोकरेंसी के माध्यम से भेज दिया जाता था। इस तरह अवैध कमाई आपस में बांट ली जाती थी। डीसीपी अवस्थी ने इस गिरोह का भंडाफोड़ करने वाली थाना सूरजपुर पुलिस टीम को 25,000 के नकद इनाम की घोषणा की है।

