Noida News: नोएडा को स्वच्छता रेकिंग में सर्वोच्च स्थान मिलने के बाद प्राधिकरण के सीईओ डॉ लोकेश एम, एसीईओ संजय खत्री और स्वास्थ्य विभाग के जीएम एसपी सिंह, उद्यान विभाग के डिप्टी डायरेक्टर राजेंद्र सिंह व प्राधिकरण की टीम के लिए आज नोएडा एंटरप्रेन्योर्स एसोसिएशन कार्यालय में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। एसोशिएशन के अध्यक्ष विपिन मलहन एवं उनकी टीम ने सीईओ को स्मृति चिन्ह कृपया भेंट किया और नोएडा में साफ सफाई बेहतरीन करने को लेकर बधाई दी। प्राधिकरण के तमाम अधिकारियों ने कहाँ कि यह केवल प्राधिकरण की उपलब्धि नहीं बल्कि यहाँ रहने वाले और उद्यमियों की भी उपलब्धि है।
सीईओ लोकेश एम ने कही बड़ी बात
नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम ने आज नोएडा एंटरप्रिनियोर्स एसोसिएशन के कार्यक्रम में बड़ी बात कही। उन्होंने कहा कि नोएडा में अब स्टार्टअप्स को भी अहमियत दी जाएगी। पता चला है कि स्टार्टअप्स के पास न तो एक्सपीरियंस होता है और ना ही उतना ही इंफ्रास्ट्रक्चर जो प्राधिकरण के टेंडर ले सके, मगर अब बोर्ड में ले जाकर पॉलिसी में बदलाव किया जाएगा ताकि उन लोगों को भी प्रतिभाग करने का मौका मिल सके। सीईओ लोकेश एम ने कहा कि नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन में इस प्रणाली को लागू किया जा चुका है। उसके अलावा यूनिफाइड पॉलिसी में भी प्राधिकरण संशोधन करने जा रहा है। लगातार उद्यमियों से शिकायतें मिल रही है। जिनको ध्यान में रखते हुए बदलाव किए जाएंगे। ई ऑक्शन प्रणाली उपर भी सोच विचार हो रहा है।


सीईओ ने कहा कि शहर को साफ सुथरा रखने के लिए और भी बहुत काम किए जा रहे हैं। जिसमे गोवा प्राधिकरण की टीम को भेजा गया, ताकि कूड़ा सेग्रीगेशन का पूरा प्रोसेसर जानकर नोएडा में भी लागू किया जा सके। उन्होंने कहा कि अगली बार हमारी कोशिश है कि सेवन स्टार कैटेगरी में नोएडा को नंबर वन बनाया जाए। कई स्थानों पर ट्रैफिक को सुचारू चलाने के लिए सड़कों का चौड़ीकरण किया गया है। उसके अलावा चिल्ला एलिवेटेड और भंगेल एलिवेटेड ट्रैफिक जाम को कम करेंगे। नोएडा में अलग अलग अंडरपास में एट्रैक्टिव लाइट लगाने पर भी काम किया जा रहा है। अगले दो तीन महीने में नोएडा काफी बदला हुआ नजर आने वाला है। उन्होंने कहा कि कई इलाकों में हवा में एक अजीब सी स्मेल आती थी, जब उसे जांचा गया तो पता चला कि ग्रुप हाउसिंग सोसायटी से निकलने वाला वेस्ट बिना ट्रीटमेंट के बहाया आया जा रहा है। कई बिल्डर और एओए पर एफआइआर कराई गई। जिससे कि एसटीपी सभी सोसाइटी में चालू हो जाए। अब ज्यादातर सोसायटीज में एसटीपी चालू है और जिस प्रकार की स्मेल आती थी, वो भी कम हो गई है।
एसईओ संजय खत्री बोले
एसईओ संजय खत्री ने कहा है कि नोएडा में जल्द ही कई बड़े प्रोजेक्ट शुरू होने वाले हैं। जिसमें सबसे बेहतरीन जंगल ट्रायल हैं। ये महामाया फ्लाइओवर के आसपास जो लूप उतर रहे हैं वहाँ बना हुआ है। इसके अलावा भंगेल एलीवेटेड का भी उद्घाटन जल्द सीएम हो के कर कमलों से कराया जाएगा। वही जानवरों के रख रखाव पर भी प्राधिकरण पूरा ध्यान दे रहा है। ऐनिमल सेंटर बनाने की प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाए।

