भाजपा प्रत्याशी बुचिया देवी को मिली प्रचंड जीत के बाद बक्सर पहुंचे कुंवर कमलेश सिंह लोगों ने किया भव्य स्वाग
रानी कोठी बक्सर में खूब बंटे लड्डू।
बक्सर (बिहार)।
बलिया जिले के मनियर नगर पंचायत चेयरमैन पद के उप चुनाव में पूर्व चेयरमैन टाउन पॉलिटेक्निक कॉलेज बलिया एवं पूर्व प्रधान मंत्री चंद्रशेखर भारत सरकार के सांसद प्रतिनिधि रहे कुंवर कमलेश सिंह एवं अध्यक्ष कोऑपरेटिव बैंक बांसडीह बलिया कुंवर विजय सिंह उर्फ पप्पू जी की समर्थित उम्मीदवार भाजपा प्रत्याशी बुचिया देवी को मिली प्रचंड जीत के बाद आज बिहार के बक्सर जिले में स्थित रानी कोठी पहुंचने पर कुंवर कमलेश सिंह का भव्य स्वागत किया गया। आज सुबह रानी कोठी में काफी भारी संख्या में लोग एकत्रित हुए और कुमार कमलेश सिंह को इस भव्य जीत की बधाई देते हुए उनके भविष्य की शुभकामना दी ज्ञात हो कि कई वर्षों से इस चुनाव में कुंवर कमलेश सिंह के समर्थित प्रत्याशी ही चुनाव जीते रहे हैं।

आज सुबह चरित्रवन स्थिति रानी कोठी पर कमलेश सिंह को प्रतिनिधि के नगर पंचायत चेयमैन पद मनियर जिला बलिया उत्तर प्रदेश के जीत की बधाई देने कई राजनीतिक दालों के लोगों सहित समाज सेवी बुद्धिजीवी एवं पत्रकार पहुंचे जिनमें उद्योगपति ऋषिकेश राय, बीजेपी के वरिष्ठ नेता प्रकाश पांडे, बक्सर जिले के पत्रकार संघ के अध्यक्ष डॉ शशांक शेखर, वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ उमाशंकर पांडे बक्सर जिले के कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष मनोज पांडे, कमलेश सिंह के निजी सचिव सत्येंद्र उपाध्याय, रेड क्रॉस बक्सर के सचिव डॉक्टर श्रवण कुमार तिवारी कांग्रेस के, राजद जिला अध्यक्ष शेषनाथ सिंह, जदयू के वरिष्ठ नेता संजय सिंह राजनेता, अति पिछड़ा समाज के संयोजक सरोज राजभर, संतोष चौबे, वरिष्ठ चिंतक एवं समाजसेवी स्वामी सिद्धेश्वरानंद बक्सरी, बधाई देने उपस्थित रहे

ज्ञात हो कि मनियर नगर पंचायत उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी बुचिया देवी को मिली प्रचंड जीत के बाद नगर में जगह जगह स्वागत के लिए जुटीं भीड़ ने फूल माला व गुलाल से पूरा नगर सराबोर हो गया। कार्यकर्ताओं में उत्साह इस कदर था कि नारों से पूरा नगर गूंज उठा।

विगत 2023 के चुनाव में रितू देवी 4918 मत मिला था। दूसरे नंबर पर बुचिया देवी 3309 मत मिले थे। जिससे रितू देवी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बुचिया देवी को 1609 मतों से पराजित किया था।

लेकिन उप चुनाव में रितू देवी के सास धनवती देवी को बुचिया देवी ने 2135 मतों से पराजित किया है। जीत दर्ज करने के बाद बुचिया देवी ने नगर की जनता को आभार जताया। जीत के बाद कुंवर विजय उर्फ पप्पू सिंह के दरवाजे पर बधाई देने का तांता लगा रहा।
बताते चलें कि नगर पंचायत अध्यक्ष पद के 2023 में हुए चुनाव में रितू देवी का जन्मतिथि में हेराफेरी कर चुनाव में जीत हासिल करने को लेकर बुचिया देवी ने न्यायालय में शिकायत के बाद पुनः चुनाव हुआ।
बधाई देने पहुंचे भाजपा नेता नागेन्द्र पाण्डेय ने इस जीत को नगर की जनता का आशीर्वाद बताया। कुंवर कमलेश कुमार सिंह ने कहा सभी नगरवासियों का स्नेह प्यार के बदौलत बुचिया देवी ने ऐतिहासिक जीत मिली है।


