उद्यमियों की समस्या सुनें पहुँच रहा प्राधिकरण, क्या औद्योगिक सेक्टरों का हो रहा उद्धार

उत्तर प्रदेश की नाक कहे जाने वाले नोएडा में औद्योगिक सेक्टरों में समस्याओं का समाधान करने के लिए प्राधिकरण अधिकारियों ने सेक्टर सेक्टर जाना शुरू कर दिया है। ताकि समस्याएं पता चले और उनका निस्तारण समयबद्ध तरीके से किया जा सके। मगर सवाल यही है कि प्राधिकरण के अधिकारी औद्योगिक क्षेत्रों में जा रहे हैं। समस्याएं सुन रहे हैं, क्या उनका निस्तारण भी क्या हो रहा है?
इसी क्रम में सेक्टर-60 नोएडा के प्रतिनिधियों के े बैठक की गई। बैठक में वरिष्ठ प्रबन्धक (वर्क सर्किल-5), प्रबन्धक (वर्क सर्किल 5/ जन स्वास्थ्य-1), उद्यान निरीक्षक (उद्यान-1) तथा सम्बंधित स्टाफ उपस्थित थे। उसके अलावा सेक्ब्र 60 में औद्योगिक इकाइयां चलाने वाले भी मौजूद रहे।

सिविल सम्बन्धी कार्य को कराने की मांग

1. सैक्टर-60 में नाली की साफ-सफाई ठीक कराने हेतु औद्योगिक भूखण्ड के आवंटियों को ढकी हुई नाली को खुलवाने एवं नाली से सडक की ओर बने ऊँचे-ऊँचे बने रैम्प को तोड़ने हेतु नोटिस जारी करने की मांग की गई।

2. सैक्टर-60 के बी-ब्लॉक एवं भूखण्ड सं० ए-23 से ए-19 तक बरसात के समय होने वाले जलभराव के दृष्टिगत नाली का ढाल, सैक्शन के अनुरूप ठीक कराने एवं नाली ढकने की मांग की गई।

3. सैक्टर-60 के बी-ब्लॉक व अन्य स्थानों पर सडक की शेष पटरियों पर जगह-जगह छूटे हुये स्थानों पर टाईल लगाने एवं पटरी का ढाल नाली की तरफ कराने की मांग की गई।

4. सैक्टर-60 के अन्दर धर्मकांटे से सैक्टर-58 टी-प्वाइंट तक कोण्डली मार्ग के साथ ग्रीन बैल्ट की शेष चारदीवारी बनाने की मांग की गई।

5. सैक्टर-57 के सी-ब्लॉक पार्क के समीप जलभराव की समस्या के दृष्टिगत उस स्थान पर नाली का ढाल व सैक्शन ठीक करते हुए आर०सी०सी० नाली बनाने, नाली ढकने एवं पुलिया का निर्माण कराने की मांग की गई।

 

यह भी पढ़े : Greater Noida: कृषि पोषक फीडरों को कम बिजली देने का विरोध, किसानों ने कहा…

यहां से शेयर करें