सरकार हर वर्गके हित में कार्य करने के लिए संकल्पबद्ध

मुख्य अतिथि राज्यमंत्री जसवन्त सैनी ने ”उत्कर्ष के 8 वर्ष” मेला व प्रदर्शनी” में स्टालों का किया अवलोकन, कहा
ghaziabad news  राज्यमंत्री जसवन्त सैनी ने बुधवार को उत्तर प्रदेश सरकार की ”सेवा, सुरक्षा व सुशासन नीति” के 8 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में कविनगर रामलीला मैदान में ‘उत्कर्ष के 8 वर्ष” थीम पर आधारित मेला व प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
मुख्य अतिथि राज्यमंत्री जसवन्त सैनी ने कहा कि पहले प्रदेश बीमारू राज्य कहलाता था। आज उत्तम प्रदेश कहलाता है। 2017 तक जिस प्रदेश की पहचान अपराधिक राज्य में होती थी, आज उसे भारत का ग्रोथ इंजन कहा जाता है। भाजपा सरकार से पूर्व की सरकार ने किसानों, गरीबों समेत सम्पूर्ण जनता का शोषण किया। लेकिन भाजपा सरकार ने हर वर्ग का ध्यान रखते हुए विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं संचालित की और उन्हें शत—प्रतिशत धरातल पर उतारने का कार्य किया है। किसानों की सुरक्षा, सुविधा और सम्मान का ध्यान रखते हुए किसान सम्मान निधि, किसान क्रेडिट कार्ड, फसल बीमा सहित अनेक कल्याणकारी योजनाएं संचालित की हैं। पहले किसानों को गन्ना भुगतान समय पर नहीं होता था और किसान भाई परेशान रहते थे, किन्तु अब सरकार के निरंतर प्रयास से किसानों का भुगतान अधिकांश जनपदों में समय पर हो रहा है। किसानों से अब फसल को डायरेक्ट खरीदा जा रहा है, जिससे किसानों को लाभ हो रहा है। इसके साथ ही किसानों को नि:शुल्क सिंचाई और नि:शुल्क विद्युत सप्लाई दी जा रही है। कहा कि डबल इंजन की सरकार हर वर्ग के हित में कार्य करने के लिए संकल्पबद्ध है।
विधायक मोदीनगर डॉ.मंजू सिवाच ने कहा कि 2017 से पहले उत्तर प्रदेश अपराधिक वारदातों के लिए प्रसिद्ध था। लेकिन सीएम योगी की सरकार अब हर क्षेत्र में विकास के लिए प्रसिद्ध है।
आज योगी के राज में हमारी मां, बहनें, बेटियां नि:संकोच व निडर होकर अपने स्कूल, कॉलेज, बाजार एवं अपने कार्यों पर जाती हैं और यात्रा करती हैं। योगी की नीतियों ने युवाओं को रोजगार लेने वाला नहीं बल्कि रोजगार देने वाला बना दिया और निरंतर इस ओर कार्यरत है।
किसानों के हितों के लिए डबल इंजन की सरकार द्वारा अनेकों कार्य करते हुए योजनाएं संचालित की हैं। आज का किसान डबल इंजन की सरकार में समृद्ध व खुशहाल है।
धौलाना विधायक धर्मेश तौमर ने कहा कि मोदी—योगी की सरकार ने हर क्षेत्र में विकास तो किया ही है साथ ही उत्तर प्रदेश को अपराध मुक्त भी बनाया है। उत्तर प्रदेश में अगर किसी सरकार ने अपराध पर अंकुश लगाया है तो वह योगी की सरकार है। डबल इंजन की सरकार ने हर वर्ग— हर व्यक्ति के लिए कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारा है। हमारी सरकार ने बीमारू प्रदेश को उत्तम, उन्नत प्रदेश बनाया है।

ghaziabad news

यहां से शेयर करें