modinagar news हापुड़ रोड स्थित किल्हौड़ग के मिलेनियम एकेडमी में शनिवार को चार दिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता संपन्न हो गई।
मुख्य अतिथि छाया पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ.अरुण कुमार त्यागी ने समापन कार्यक्रम का शुभारंभ किया
विद्यालय के गांधी सदन के छात्रों ने मुख्य स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। मुख्य अतिथि ने अन्य विजेता खिलाड़ियों को पदक और प्रमाण-पत्र देकर खेलों के लिए प्रोत्साहित किया। इस मौके पर विद्यालय के प्रबंध समिति प्रवीण नेहरा, जसबीर सिंह, जीमूती नीतू चौनहरी, मजूर जेव्रा तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य संदीप कुमार व खेल प्रभारी अरुण कुमार त्वागी व अन्य सभी शिक्षक मौजूद रहे।