Youth Day: राष्ट्रीय युवा दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी के समक्ष विचार रखने का मिलेगा मौका
1 min read

Youth Day: राष्ट्रीय युवा दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी के समक्ष विचार रखने का मिलेगा मौका

Youth Day in Noida । युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय व भारत इनिसिएटिव के माध्यम से विकसित भारत गंग लीडर्स डायलॉग कार्यक्रम का मंगलवार से माय भारत पोर्टल पर आयोजन  किया जाएगा। देशभर से चुने हुए युवाओं को राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रूबरू होने का मौका मिलेगा।
नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी गौतम बुद्ध नगर स्निग्धा सिंह ने बताया कि हाल ही में  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत के निर्माण में युवाओं के अग्रणी भूमिका को पक्षपोषित किया गया था, इस विचार को लेकर युवाओं को विकसित भारत की भविष्य योजना पूरा करने की दिशा में अपने विचार और दृष्टिकोण प्रस्तुत करने का मौका दिया जाएगा, युवाओं के लिए सबसे प्रमुख आकर्षण प्रधानमंत्री से सीधे बातचीत करने और भारत का भविष्य गढ़ने में अपने विचार शामिल करने का अवसर होगा। इसे राजनीति और नागरिक जीवन में युवाओं की भागीदारी बढ़ेगी। कार्यक्रम में युवाओं को चार चरणों में होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेना होगा।
पहला चरण में विकसित भारत प्रश्नोत्तरी- इसके तहत मेरा युवा भारत प्लेटफार्म पर 25 नवंबर 2024 से 5 दिसंबर 2024 तक होने वाली डिजिटल क्विज में 15 वर्ष से 29 वर्ष की आयु के युवा भाग लेंगे। इसमें प्रतिभागियों के ज्ञान और भारत के उल्लेखनीय उपलब्धियां के बारे में उनकी जानकारी की परीक्षा होगी।
दूसरा चरण में निबंध और ब्लॉक लेखन- इसमें पिछले चरण के विजेता लगभग 10 चुने गए विषयों जैसे विकसित भारत के लिए तकनीक, विकसित भारत के लिए युवा को सशक्त बनाना आदि पर निबंध प्रस्तुत करेंगे, जिसमें राष्ट्रीय विकास के प्रति उनके विचार परिलक्षित होंगे।
यह प्रतियोगिता माय भारत पोर्टल पर आयोजित की जाएगी।
तीसरा चरण में विकसित भारत विजन पिच डेस्क- राज्य स्तरीय प्रस्तुतियां- दूसरे चरण में उत्तीर्ण होने वाले प्रतिभागी राज्य स्तर पर चुने हुए विषयों पर अपने विचार प्रस्तुत करेंगे। उनकी प्रस्तुतियों के माध्यम से प्रत्येक राज्य राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु प्रतिभागियों के चयन के लिए विभिन्न विषयों पर टीमों का गठन करेगा। चौथे चरण में भारत मंडपम में विकसित भारत राष्ट्रीय चैंपियनशिप – विभिन्न भीम आधारित राज्य स्तरीय टीम में 11 और 12 जनवरी 2025 को राष्ट्रीय युवा महोत्सव प्रतिस्पर्धा में भाग लेगी। विजेता टीमें  प्रधानमंत्री नरेंद मोदी  के समक्ष विकसित भारत के निर्माण पर अपने दृष्टिकोण और विचार प्रस्तुत करेंगे।

 

यह भी पढ़े : न्यू नोएडा के विकास की रफ्तार को तेज करेगा प्राधिकरण

यहां से शेयर करें