अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें:डॉ प्रतीक शर्मा
1 min read

अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें:डॉ प्रतीक शर्मा

गणेश अस्पताल के नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में स्वस्थ रहने के बताए टिप्स 
ghaziabad news  नेहरू नगर स्थित गणेश अस्पताल में रविवार को किडनी एवं मूत्र रोग से संबंधित बीमारियों के लिए नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया गया।
गणेश अस्पताल के डायरेक्टर डॉ  प्रतीक शर्मा, नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ  शिखा शर्मा एवं न्यूरोलॉजिस्ट डॉ  नंदेश कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
अस्पताल के  डायरेक्टर डॉ प्रतीक शर्मा ने कहा कि आमजन अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखें और  समय-समय  पर जांच कराकर डॉक्टर की सलाह लेते रहें। अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें।  समय रहते सही उपचार जरूर कराएं।
अस्पताल के मुख्य प्रशासक संजय केसरवानी ने बताया कि नि:शुल्क कैम्प में दो सौ से अधिक मरीजों ने नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श लिया।
नेफ्रोलॉजिस्ट डॉक्टर शिखा शर्मा ने कहा कि गुर्दे दो बीन के आकार के अंग हैं। प्रत्येक गुर्दा लगभग मुट्ठी के आकार का होता है। आपके गुर्दे आपके रक्त से अतिरिक्त पानी और अपशिष्ट को छानकर मूत्र बनाते हैं। गुर्दे की बीमारी का मतलब है कि आपके गुर्दे क्षतिग्रस्त हैं, और वे रक्त को उस तरह से छान नहीं सकते हैं, जैसा उन्हें करना चाहिए। यदि आपको मधुमेह या उच्च रक्तचाप है तो आपकों किडनी रोग होने का अधिक जोखिम है।
उन्होंने कहा कि गुर्दे के संक्रमण का इलाज एंटीबायोटिक दवाओं से किया जाता है। इन दवाओं से बैक्टीरिया को नष्ट कर उसे बढ़ने से रोका जाता है। रक्तचाप को कम करने के लिए एंजियोटेंसिन-परिवर्तक एंजाइम अवरोधक या एंजियोटेंसिन रिसेप्टर अवरोधक जैसी दवाएं दी जाती हैं। कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करने के लिए भी दवाएं दी जा सकती हैं।
यूरोलॉजिस्ट डॉक्टर नंदेश कुमार ने शिविर में आए हुए सभी मरीजों को नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श दिया।
इस मौके पर अस्पताल के मुख्य प्रशासक संजय केसरवानी, बिराज सिंह  जीएमएचआर के साथ अस्पताल के कर्मचारी मौजूद रहे।

यहां से शेयर करें