जिले की सोसाइटियों में छठ पूजा की तैयारी शुरू
ghaziabad news दीवाली और भैया दूज के बाद लोग छठ पूजा की तैयारी में जुट गए हैं। पूर्वांचल और बिहार के लोग इस पर्व को पूरे उत्साह के साथ मनाते हैं। इसलिए बहुमंजिला सोसाइटियों में भी पूजा की तैयारी शुरू हो गई है। यहां पर स्विमिंग पूल की सफाई कराई जा रही है। पूल में अस्थायी छठ घाट बनाया जाएगा। वैभव खंड स्थित शिप्रा सन सिटी फेज-दो में पूल की सफाई का काम चल रहा है।
एओए अध्यक्ष सीपी बालियान ने बताया कि हिंडन छठ घाट पर लाखों की भीड़ उमड़ती है। ऐसे में भीड़ और अव्यवस्था से बचने के लिए सोसाइटी में ही हर साल अस्थायी घाट बनाया जाता है। छठ पर्व की तैयारी शुरू कर दी गई है। न्यायखंड एक स्थित आम्रपाली विलेज में रहने वाले दीपक कुमार का कहना है कि पूल में घाट बनाया जाएगा और आसपास के स्थान को सजाया जाएगा। हर साल की तरह इस बार भी सोसाइटी में भव्य आयोजन किया जाएगा। वैशाली सेक्टर दो की रेयांस सोसाइटी के नवीन खोलिया का कहना है कि हिंडन या किसी और घाट पर जाने से काफी असुविधा होती है। व्रती महिलाओं को धक्कामुक्की का सामना करना पड़ता है। इसलिए सोसाइटी में ही छठ घाट बनाया जाएगा। वेदी के लिए भी जगह चिह्नित है।
ghaziabad news
वैभव खंड की लोटस पौंड्स सोसाइटी में रहने वाले संजय गुप्ता का कहना है कि यह त्योहार तीन दिन का है। सोसाइटी में इंतजाम किए जा रहे हैं ताकि महिलाओं को ज्यादा परेशानी न हो। पूजा पूरे विधि-विधान से की जाएगी।
राजनगर एक्सटेंशन में एमसीसी सिग्नेचर हाईट्स के पीछे खाली जमीन पर अस्थायी छठ घाट बना है, जिसे हर साल यहां के लोग मिलकर तैयार करते हैं। इस बार भी तैयारी जोर शोर से चल रही हैं।
छठ पूजा समिति राजनगर एक्सटेंशन के अध्यक्ष कैप्टन गोपाल सिंह ने बताया कि यहां 20 सोसाइटियों के लोग एक साथ मिलकर त्योहार मनाते हैं।
सचिव देवेंद्र चौबे का कहना है कि तालाब की रंगाई-पुताई नगर निगम कराता है। सभी लोग मिलकर इसे सजाते हैं।
ghaziabad news