ग्रेप लागू होने से पहले धूल उड़ाने वाली सड़को की मरम्मत करेेगा प्राधिकरण
1 min read

ग्रेप लागू होने से पहले धूल उड़ाने वाली सड़को की मरम्मत करेेगा प्राधिकरण

Graded Response Action Plan in Noida:  ठंड शुरू होते ही दिल्ली एनसीआर में जगह जगह हवा में प्रदूषण की मात्रा बढ़ने लगती है। सबसे बड़ा कारण है हवा का बहाव न होना। यही कारण है कि दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और आसपास के सभी इलाकों में प्रदूषण फैलाने वाले सभी कारणों पर अंकुश लगाया जाता है। इस बार ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) लागू होने से पहले जो सड़के प्रदूषण यानी धूल उड़ाती है, टूटी व जर्जर है उनकी मरम्मत होगी। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने नोएडा प्राधिकरण को खराब सड़कों को चिह्नित कर मरम्मत कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही तीनों प्राधिकरण को ग्रेप के दौरान बढ़ते प्रदूषण को रोकने की तैयारियों को लेकर 30 सितंबर तक नोडल अधिकारी नियुक्त कर रिपोर्ट देने के लिए भी कहा है।

बता दें कि दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ने पर यहां पर ग्रेप के तहत पाबंदियां लागू होंगी। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) के आदेश पर लागू होने वाले ग्रेप के तहत बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए तैयारियां शुरू हैं। नोएडा के अलग-अलग क्षेत्रों में सड़कें टूटी व जर्जर हैं। इससे यातायात जाम की स्थिति बन रही है। इस बार लोग ठंड के सीजन में साफ हवा ले सके इसकी पूरी तैयारी की जा रही है।

 

यह भी पढ़े: Delhi Govt: क्या आप जानते है सीएम आतिशी ने अपने पास कौन कौन से विभाग रखें

यहां से शेयर करें