Breaking News: दिल्ली की नई सीएम आतिशी होंगी, औपचारिक ऐलान का इंतजार
1 min read

Breaking News: दिल्ली की नई सीएम आतिशी होंगी, औपचारिक ऐलान का इंतजार

दिल्ली से बड़ी खबर आ रही है। आम आदमी पार्टी के संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने दिल्ली की अगली मुख्यमंत्री के रूप में आतिशी का नाम रखा है। दिल्ली की अगली मुख्यमंत्री आतिशी होंगी, ये तय हो चुका है। विधायक दल ने भी उन्हें अपना नेता चुन लिया है। अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे के साथ ही नए नाम का ऐलान भी कर दिया जाएगा। अब यह नया नाम कौन होगा, इसपर सस्पेंस बरकरार है। केजरीवाल ने दो दिन पहले ये साफ कर दिया था कि उनकी जगह मनीष सिसोदिया भी सीएम नहीं बनेंगे। ऐसे में मंत्रियों की लिस्ट से आतिशी, सौरभ भारद्वाज, कैलाश गहलोत, गोपाल राय के नाम सामने आ रहे हैं। आज सुबह 11ः30 बजे विधायक दल की बैठक हुई। जिसमें आप की कद्दावर नेता आतिशी मार्लेना दिल्ली की नई सीएम पर सहमति बन गई। आप विधायक दल की बैठक में इसका फैसला किया गया। दिल्ली के मौजूदा सीएम अरविंद केजरीवाल आज शाम अपने पद से इस्तीफा देंगे।
केजरीवाल के घर में विधायक दल की बैठक
सीएम अरविंद केजरीवाल के घर विधायक दल की बैठक शुरू हो गई है। इस बैठक के दौरान नए सीएम का ऐलान हुआ है। विधायक दल की बैठक की शुरुआत संगठन महामंत्री संदीप पाठक ने विधायकों को संबोधित करके की है। तय माना जा रहा है कि मंत्री आतिशी को नया मुख्यमंत्री चुना जा सकता है। पहले से ही दिल्ली के मुख्यमंत्री बनने की रेस में अब सबसे ऊपर आतिशी का नाम सामने आ रहा था।

 

यह भी पढ़े : नोएडा में आगामी तीन अक्टूबर से होगा रामलीला का मंचन, मुख्य रूप से तीन स्थानों पर देखे

यहां से शेयर करें