Noida Crime: म्यूजिक टीचर शराफत की खाल में निकला भेडिया

Noida Crime: यदि आपके बच्चे स्कूल में पढ़ रहे हैं या फिर उनको घर कोई पढ़ाने आ रहा है तो टीचर पर नज़र रखना आप का दायित्व है। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है आपके छोटे बच्चों के साथ ये टीचर अनहोनी घटना को आसानी से अंजाम दे सकते। नोएडा से एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहाँ म्यूजिक टीचर ने 10 साल की बच्ची से घिनौनी हरकत की है। कुल मिलाकर कहा जाए तो यह म्यूजिक टीचर शराफत की खाल में भेड़िया निकला। हालांकि पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि घर आकर 10 साल की बच्ची को म्जूजिक और डांस सिखाने वाला टीचर कंप्यूटर पर पॉर्न वीडियो दिखा रहा था। आरोपी हर दिन नए-नए वीडियो कंप्यूटर पर अपलोड करता था। मां ने वीडियो देखते हुए बेटी को पकड़ा जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हो गया। अभिभावकों की शिकायत पर कोतवाली फेज-3 पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी शिक्षक तुर्कमान गेट दिल्ली निवासी सैमुअल अनुराग को गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें: किसानों के लिए खुशखबरीः जल्द ही ग्रेनो प्राधिकरण देगा 6% वाले विकसित भूखंड, जानिए किस किस गांव में लगेगा कैम्प

 

जानकारी के अनुसार बिहार का रहने वाला परिवार सेक्टर-121 स्थित बिल्डर सोसाइटी में रहता है। सोसाइटी निवासी प्रोजेक्ट इंजीनियर की 10 साल की बेटी निजी स्कूल में छठी क्लास में पढ़ती है। बच्ची को म्यूजिक और डांस का शौक है। इस कारण अभिभावकों ने घर पर ही सिखाने के लिए म्यूजिक व डांस टीचर रखा था। म्यूजिक टीचर डांस क्लास के दौरान बच्ची को कंप्यूटर पर पॉर्न वीडियो दिखा रहा था। कई दिनों तक सिलसिला चलता रहा। मंगलवार को बच्ची कंप्यूटर पर अकेले वीडियो देख रही थी। तभी उसकी मां ने देख लिया।

यहां से शेयर करें