Noida News: घर से निकलने से पहले यातायात पुलिस की एडवाजरी देख लें, कुछ रास्ते रहेंगे बंद
1 min read

Noida News: घर से निकलने से पहले यातायात पुलिस की एडवाजरी देख लें, कुछ रास्ते रहेंगे बंद

Noida News: वीवीआईपी कार्यक्रम को देखते हुए यातायात पुलिस की ओर से एडवाजरी जारी की गई है। इसमें कहा गया है कि दिनांक 23.12.2023 को सायंकाल एवं दिनांक 24.12.2023 को अपरान्ह के समय कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में अतिविशिष्ठ लोगों का भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है। इसके चलते आवागमन के दृष्टिगत मार्ग पर पडने वाले निम्न स्थानों पर यथा- गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी चैक, पुस्ता तिराहा, चुहडपुर अण्डरपास, एनएसजी गोलचक्कर, आईएफएस विला गोलचक्कर, नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर परीचैक, जीरो प्वाईन्ट, हिण्डन कट, सैक्टर 168, 132, 128, 126, 125 कट, चरखा गोलचक्कर, महामाया फ्लाईओवर, दलित प्ररेणा स्थल पार्किंग कट, दलित प्रेरणा स्थल, डीएनडी फ्लाईओवर, चिल्ला रेड लाईट, सैक्टर 14ए फ्लाईओवर, फिल्मसिटी फ्लाईओवर, सैक्टर 44, 105, 82, 93, 144, 148, गलगोटिया कट, एक्सपोमार्ट गोलचक्कर और मॉडल टाउन गोलचक्कर सैक्टर 62, सैक्टर 66 तिराहा, फेस-03 यू-टर्न, सैक्टर 60 अण्डरपास चैक, एलिवेटिड मार्ग सैक्टर 18 तक आदि पर अल्प समय के लिए वाहनों का आवागमन प्रतिबंधितध्डायवर्जन किया जायेगा।

यह भी पढ़े : UP News: PM Kusum Yojana के लिए मिशन मोड में करें प्रयास : मुख्यमंत्री

 

वहीं डायवर्जन के समय आपातकालीन वाहनों को सकुशल गन्तव्य को भेजा जायेगा। ’असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गो का प्रयोग करे। यातायात सम्बन्धी जानकारी हेतु यातायात पुलिस के हेल्पलाइन न. 9971009001, व्हाट्सएप्प न. 7065100100 एवं ट्वीटर हैण्डल /दवपकंजतंििपब से सम्पर्क कर सकते है।

 

 

यहां से शेयर करें