1 min read

नोएडा इंटरनेश्नल एयापोर्ट के पास प्लाॅट के नाम पर 100 से ज्यादा लोगों को ठगा, ऐसे बनाई प्राधिकरण की स्कीम

 

Yamuna Expressway Industrial Development Authority Fake Residential Scheme:  यमुना एक्सप्रेस वे क्षेत्र में प्लाॅट लेने वालों की लंबी कतार है। ऐसे इसका फायदा उठाकर ठग अपने धधे को अंजाम दे रहे है। इस बार नोएडा इंटरनेश्नल एयरपोर्ट और फिल्म सिटी के पास प्लाॅट देने के नाम पर 100 से ज्यादा लोगों को ठगा गया है ये संख्या ओर अधिक हो सकती। ठगों ने यमुना प्राधिकरण की फर्जी वेबसाइट तैयार कर आवासीय स्कीम के नाम पर लोगों से लाखों रुपये ठग लिए। ग्रेनो वेस्ट के रहने वाले मनोज की शिकायत पर बिसरख कोतवाली पुलिस ने एफआईआर कर जांच की तो करीब 100 लोगों को ठगने की बात सामने आई है। इसके अलावा पांच और लोगों ने पुलिस को लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

अब पुलिस ठगों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई है। ग्रेनो वेस्ट निवासी मनोज ने बताया कि उन्हें यमुना प्राधिकरण की आवासीय स्कीम के बारे में पता चला था। उन्होंने नोएडा इंटरनेश्नल एयरपोर्ट व फिल्म सिटी के पास प्लॉट लेने के लिए 5 अक्तूबर को गूगल पर जाकर यमुना प्राधिकरण की वेबसाइट सर्च की। वेबसाइट खोलकर करने के बाद उन्होंने पत्नी के नाम से 200 मीटर के प्लॉट के लिए आवेदन किया। वेबसाइट पर ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन मनी जमा करने का ऑप्शन दिया गया था। इस पर मनोज ने 31 हजार रुपये जमा कर दिए, लेकिन रुपने जमा करने का ऑप्शन फिर भी खुला रहा, ताकि ऐसा लगे कि रुपये जमा नहीं हुए हैं और वह फिर से प्रयास करें। इससे मनोज को वेबसाइट फर्जी होने का एहसास हो गया। इसकी शिकायत उन्होंने तुरंत पुलिस से की।
सबसे पहले इस मामले में बिसरख थाने में केवल मनोज ने रिपोर्ट एफआईआर कराई है, लेकिन जांच में कई और पीड़ितों के नाम सामने आए हैं। बिसरख कोतवाली प्रभारी उमेश बहादुर सिंह का कहना है कि पांच अन्य पीड़ितों की लिखित तहरीर मिली है और जांच में लगभग 100 पीड़ित और सामने आए हैं। ठगों से बचने के लिए यमुना प्राधिकरण की अधिकारिक वेबसाइट  http://www.yamunaexpresswayauthority.com/ पर ही विजिट करें।

यहां से शेयर करें