Gautam Buddha University: गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी के परिसर में बने स्टाफ क्वार्टर में महिला का शव पानी की टंकी में मिलने के बाद जिन लोगों पर शक पुलिस कर रही थी वही शक सही निकला। महिला की हत्या कर पानी की टंकी में शव डालने का खुलासा हो गया है। पुलिस का दावा है कि झगड़े के बाद सास सुमित्रा और पति कपिल ने मिलकर पूनम की हत्या कर दी थी। सुमित्रा ने पूनम के पैर पकड़े थे जबकि कपिल ने उसका गला दबाया था। पुलिस ने आरोपी मां और बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। कपिल यूनिवर्सिटी में ही चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है। जबकि पूनम कपिल की दूसरी पत्नी थी।
पुलिस ने बताया कि मूलरूप से अलीगढ़ की अतरौली निवासी कपिल की पहली शादी कासगंज के थाना पटियाली के गांव दनियागंज निवासी कौशल से हुई थी। वहीं वर्ष 2015 से कपिल बलिया निवासी पूनम यादव के साथ रहने लगा था। एक वर्ष पहले कौशल पति कपिल को छोड़कर मायके चली गई थी। वहीं कपिल और पूनम जीबीयू के स्टाफ क्वार्टर में रहने लगे थे। कपिल के साथ उसकी मां सुमित्रा भी रहती थी।
थाना ईकोटेक-1 पुलिस ने बताया कि 5 मई को पूनम और सुमित्रा में झगड़ा हुआ था। कपिल भी झगड़े में शामिल हो गया। बात बढ़ने पर कपिल ने पूनम को धक्का देकर नीचे गिरा दिया। सुमित्रा ने पूनम के पैर पकड़ लिए जबकि कपिल ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। पूनम की मौत के बाद उसने शव स्टाफ क्वार्टर की सीमेंट से बनी पानी की टंकी में डाल दिया। वारदात के बाद दोनों आरोपी फरार हो गए।