shikohabad news एनएच टू रूपसपुर स्थित एसीएमटी कॉलेज में प्लेसमेंट हेतु साक्षात्कार कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें एसीएमटी कॉलेज ऑफ ग्रुप के छात्रों का साक्षात्कार हुआ । इसमें 59 छात्रों का चयन किया गया। रूपसपुर स्थित एसीएमटी कॉलेज में प्लेसमेंट हेतु साक्षात्कार का आयोजन किया गया था। जिसमें यूकेवी इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड कंपनी ने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और आई.टी.आई फाइनल ईयर के छात्रों का साक्षात्कार लिया । इस प्लेसमेंट मेले में 250 छात्रों ने प्रतिभाग किया , जिसमें से 109 छात्रों ने लिखित परीक्षा पास की। इसके बाद हुए साक्षात्कार में 59 छात्रों का चयन किया गया।
कंपनी की सीईओ मीना शर्मा एवं मेनेजर पवन राणा ने चयनित छात्रों को शुभकामनायें दी। इस मौके पर एसीएमटी ग्रुप के चेयरमैन योगेश यादव ने सफल हुए छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्होंने कहा उनका हमेशा से ही प्रयास रहा है कि छात्र छात्राओं को तरक्की मिले । इस अवसर पर एसीएमटी ग्रुप के डायरेक्टर ब्रजेश यादव, सेक्रेटरी हृदेश यादव, सीनियर हेड उदयप्रताप, कालेज हेड सुरेश कुमार यादव, प्रिंसिपल कुलदीप सिंह, विकास यादव, प्रदीप यादव, शिशुपाल यादव सहित कॉलेज का स्टाफ मौजूद रहा ।