कटौती के बीच गौतमबुद्ध नगर के लोग सबसे ज्यादा फूंक रहे बिजली, जानिए दूसरे स्थान पर कौन
1 min read

कटौती के बीच गौतमबुद्ध नगर के लोग सबसे ज्यादा फूंक रहे बिजली, जानिए दूसरे स्थान पर कौन

पिछले कुछ दिनों से लगातार भीषण गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया। उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्ध नगर जिला नो पावर कट ज़ोन में आता है। बावजूद इसके बिजली कटौती हो रही है। नोएडा, ग्रेटर नोएडा, दादरी और जेवर मंे अलग अलग समय पर बिजली गुल होती रहती है। इस सबके बीच यदि देखा जाए कि यूपी में सबसे ज्यादा बिजली कौन से जिले के लोग फूंक रहे हैं? उसमें गौतमबुद्ध नगर पहले स्थान पर है। उत्तर प्रदेश में बीते दिन यानी बुधवार तक बिजली की मांग 28336 मेगावाट थी लेकिन अकेले गौतमबुद्ध नगर में 2313 मेगावाट थी। यूपी दूसरे स्थान पर चल रहे लखनऊ से 26 प्रतिशत अधिक है। लोड अधिकतम होने से कमजोर बिजली ढांचे की पोल खुल गई है।

यह भी पढ़े : यमुना प्राधिकरण जल्द निम्न आय वर्ग को देगा घर बनाने का मौका, जानिए पूरी स्कीम

 

गौतमबुद्ध नगर में बीते एक सप्ताह में बिजली की मांग 2300 मेगावाट के पार पहुंच गई है जबकि अधिकतम मांग 2450 मेगावाट तक का आंकड़ा छू चुकी है। बता दें कि नोएडा में अलग अलग सेक्टरों में बिजली कई कई घंटे के लिए गुल हो जाती है। एक सेक्टर में गुल रहती है तो दूसरे में आती है। इसी तरह करके नो पावर कट ज़ोन कहे जाने वाले नोएडा में कटौती हो रही है। इससे सीधे फैक्ट्रियों पर भी असर पड़ रहा है। विद्युत विभाग कहता है डिमांड से ज्यादा बिजली इस्तेमाल हो रही है। जिसके चलते ट्रांसफार्मर फूक जाते हैं। वहीं दादरी में रात रात भर बिजली गायब होने के कारण लोग गुस्से में है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की कई सोसाइटी में बैकअप सही काम नहीं करने के कारण जब बिजली जाती है तो लोग हंगामा शुरू कर देते। उन्हें समझाने बुझाने के लिए पुलिस को ही बीड़ा उठाना पड़ता है। खैर जिस तरह से गर्मी अपना प्रकोप दिखा रही है। उसके सामने बिजली चूसने वाले एसी फेल हो रहे हैं।

यहां से शेयर करें