आईटीएस के 18 वें वार्षिकोत्सव नवतरंग 2024 का भव्य समापन
Ghaziabad news : आईटीएस मोहननगर संस्थान के 18 वें सांस्कृतिक वार्षिकोत्सव नवतरंग – इंटर कॉलेज कल्चरल फेस्ट- 2024 का शुक्रवार को समापन हो गया। वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में छात्र -छात्राओं जमकर मस्ती की और कनिका कपूर के गानों की धुनों पर जमकर धमाल मचाया।
आईटीएस कॉलेज की वरिष्ठ प्रोफेशर मोनिका ने बताया किवार्षिकोत्सव में 22 तरह की विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे क्विज, क्रॉसवर्ड, बिजनेस प्लान, सोलो डांस, ग्रुप डांस, टी शर्ट पेंटिंग, क्रिएटिव राइटिंग, नेल आर्ट, स्ट्रीट प्ले, सोलो सिंगिंग, बैटल आॅफ बैंड, पोस्टर मेकिंग, फेस पेंटिंग, फैशन शो, पोएट्री, मिमिक्री, अंताक्षरी, डुएट सिंगिंग, डिबेट कम्पटीशन, रंगोली, बेस्ट आउट आॅफ वेस्ट, सुडोकु आदि का आयोजन किया गया।
इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के लगभग 100 महाविद्यालयों के 1000 से भी अधिक छात्र छात्राओं ने भाग लिया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में अधिकांश दिल्ली विश्विद्यालय, इंदरप्रस्थ विश्वविद्यालय, डॉ. एपीजे अब्दुल कलम प्राविधिक विश्वविद्यालय, सुभारती विश्वविद्यालय एवं चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने खूब बढ़-चढ़ कर भाग लिया। प्रतियोगिताओं के विजेताओं को आकर्षक नकद पुरुस्कार एवं प्रमाण पत्र भी प्रदान कि ए।
इस मौके पर आईटीएस ग्रुप आॅफ इंस्टीटूशन्स के चेयरमैन डॉ. आरपी. चड्ढा, वाईस चेयरमैन अर्पित चड्ढा, सचिव बीके अरोरा, डायरेक्टर पीआर सुरेंदर सूद, यूजी कैंपस के डायरेक्टर डॉ. सुनील कुमार पांडेय, यूजी कैंपस की वाइस प्रिंसिपल प्रोफेसर नैंसी शर्मा, अध्यापक एवं छात्र छात्राएं मौजूद रहे।