Weather Update: दिल्ली में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, राज्यों में पारा 42 पार
Weather Update: जलवायु परिवर्तन के चलते देश के अलग-अलग हिस्सों में मौसम के विभिन्न रूप देखने को मिल रहे हैं। पूर्वी उत्तर प्रदेश, बंगाल के गंगा तटीय क्षेत्र समेत 13 राज्यों में पारा 40 से 46 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है। वहीं, पहाड़ों पर बारिश के साथ बर्फबारी हो रही है। पांच राज्यों में लू का कहर है, जबकि अन्य प्रदेश भी प्रचंड गर्मी की चपेट में हैं। इस बीच सोमवार को कहीं-कहीं बूंदाबांदी से थोड़ी राहत मिल सकती है। वहीं, दिल्ली के अलावा ओडिशा, छत्तीसगढ़ और बिहार के कुछ हिस्सों में लू की स्थिति बनी हुई है। मौसम विभाग ने बताया कि 22 अप्रैल को पश्चिम बंगाल के अलग-अलग हिस्सों में गंभीर हीटवेव चल सकती है। इसके अलावा बिहार, झारखंड और ओडिशा के अलग-अलग हिस्सों में हीटवेव और उष्ण लहर की स्थिति होने की संभावना है।
Weather Update:
कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम
दिल्ली में बदलते मौसम के मिजाज के बीच एक बार फिर गर्मी का दौर शुरू हो सकता है। इस बीच, मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि सोमवार को कई इलाकों में आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे। वहीं, 25 से 35 किमी प्रति घंटे की रफ्तार वाली तेज हवा चलेगी। कहीं-कहीं बूंदाबांदी भी होने के आसार हैं। अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 38 और 24 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।
मैदानों में गर्मी, पहाड़ों पर ठंड
एक तरफ मैदानी इलाके भीषण गर्मी की चपेट में हैं तो वहीं, अप्रैल में भी हिमाचल में बर्फबारी का सिलसिला नहीं थम रहा। मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य में 22-23 अप्रैल के लिए बारिश-बर्फबारी का यलो अलर्ट जारी किया है। रविवार को रोहतांग दर्रा व कोकसर में बर्फबारी हुई। कुल्लू, चंबा व धर्मशाला में भारी बारिश व ओलावृष्टि हुई। पंजाब, हरियाणा और पहाड़ी राज्यों-हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड व केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर, लद्दाख के मैदानी भागों में 30-35 डिग्री सेल्सियस के बीच अधिकतम तापमान है। आगामी 27 अप्रैल तक हिमाचल में मौसम का मिजाज बिगड़ा रहने का पूर्वानुमान है।
विज्ञापन
पूर्वी भारत में 44 डिग्री तक पहुंचेगा पारा
आईएमडी के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार ने बताया, पूर्वी भारत में अगले चार-पांच दिन में अधिकतम पारा 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। दिल्ली में अगले दो-तीन दिन तापमान 38 डिग्री के आसपास रहेगा। इसके बाद एक-दो डिग्री तक वृद्धि हो सकती है। सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी व आसपास के इलाकों में हल्की बारिश के आसार हैं। बंगाल में अधिकतम तापमान सामान्य से 6.5 डिग्री तक ऊपर बना हुआ है और न्यूनतम तापमान भी सामान्य से अधिक है, इसे देखते हुए प्रचंड लू का रेड अलर्ट जारी किया गया है।
Weather Update: