Noida Property Market: जरा हटकर जरा बचकर ये नोएडा है मेरी जान, कदम कदम पर प्रोपर्टी के नाम पर धोखाधड़ी

Noida Property Market: । जरा हटकर जरा बचकर ये नोएडा है मेरी जान। ये पक्तियां आजकल नोएडा में धोखा खाने वालों के लिए है। प्रोपर्टी बेचने और खरदने के नाम पर धोखाधड़ी के मामले बढ रहे है। दरअसल अब जो मामला सामने आया उसमें छह लोगों ने गढ़ी चैखंडी गांव में प्लॉट दिलाने के नाम पर पेंट कारोबारी के एक करोड़ 32 लाख रुपये हड़पे है। कोर्ट के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ फेज तीन-3 में में केस दर्ज हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़े : फैक्टरी मालिक ने दिखाई हिम्मत, चोर को रंगे हाथों दबोचा

पीड़ित योगेंद्र कुमार के अनुसार उनकी एसके ट्रेडर्स के नाम से पेंट की दुकान है। उनके दो भाई भी सेक्टर-66-67 में पेंट की दुकान करते हैं। गाजियाबाद निवासी अमित राजपूत, दिल्ली निवासी फुरकान, उसका बेटा वसीम और बुलंदशहर के बझैड़ा गांव निवासी रोहित शर्मा अपने अन्य साथियों के साथ उनकी दुकान पर आते रहते थे। योगेंद्र के भाई की चारों से अच्छी दोस्ती हो गई। चारों ने योगेंद्र से कहा कि उसकी गढ़ी चैखंडी गांव में आबादी की भूमि है, जिसे वह बेहद कम दाम में दे देंगे। यह भूमि प्रमोद और विनोद की है। चारों ने प्रमोद और विनोद को अपना करीबी बताया। अमित राजपूत समेत अन्य लोगों ने प्रमोद और विनोद का आधार और पैन कार्ड भी दिखाया। झांसे में आने के बाद योगेंद्र ने आरोपियों से 1269.19 वर्ग मीटर भूमि का सौदा 1.21 करोड़ रुपये में तय कर लिया।

यह भी पढ़े : Gautam Buddha Nagar Lok Sabha: गठबंधन ने दिखाई एकताः मंहगाई और बेरोजगारी को लेकर भाजपा पर वार

इसके बाद योगेंद्र और उनके पुत्र निखिल चैहान ने तीन बैनामे कराए। आरोप है कि बैनामे के दौरान मिले चेक आरोपियों ने बैनामा करने वाले के खाते में न डालकर शपथपत्र के माध्यम से नकद प्राप्त कर लिए। इसके अलावा दिल्ली के व्यक्ति को 35 लाख रुपये में चैथा बैनामा करा दिया। बाद में पीड़ित को पता चला कि सभी आरोपियों ने धोखाधड़ी करके उनके साथ करीब 1.32 करोड़ रुपये का गबन किया है। आरोप है कि चारों ने प्रमोद और विनोद के नाम पर कोई फर्जी व्यक्ति खड़े करके सभी प्लॉट का बैनामा कराया। आरोपियों ने योग्रेंद्र, उसके भाइयों और रिश्तेदारों के साथ लगभग 11 से 12 करोड़ रुपये का फजीर्वाड़ा किया है। आरोपी पहले भी धोखाधड़ी कर चुके हैं।

 

यहां से शेयर करें