1 min read
बीडीएम के एनएसएस शिविर में शिक्षा के प्रति किया गया जागरूक
shikohabad news : बीडीएम म्यू0 गर्ल्स डिग्री काॅलेज में प्राचार्या प्रो0 गीता यादवेन्दु के संरक्षण व राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डाॅ0 नीलम व श्रीमती प्रीति सिंह के संयोजन में राष्ट्रीय सेवा योजना के कैंप की शुरूआत कु0 प्रिया यादव ब्लाॅक प्रमुख के उद्बोधन से हुई। प्रिया यादव ने शिक्षा, नारी स्वास्थ्य एवं सामाजिक समानता विषय पर स्वयंसेविकाओं एवं ग्रामीण अंचल में जनसामान्य को जागरूक किया । राजनीतिविज्ञान विभाग में असिस्टेंट प्रो0 डाॅ0 माया गुप्ता ने महिला अधिकार व महिलाओं से सम्बन्धित संचालित विभिन्न योजनाओं से सम्बन्धित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की । समाजशास्त्र विभाग की डा ममता भारद्वाज एवं पिंकी ने स्वयंसेविकाओं व ग्रामवासियों को सूचना का अधिकार विषय पर महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की।
स्वयंसेविकाओं द्वारा पोस्टर एवं रैली के माध्यम से ग्राम जसलई के ग्रामवासियों को विभिन्न मुद्दों-महिला साक्षरता, सामाजिक बुराईयों, भ्रष्टाचार, मतदाता जागरूकता आदि पर जागरूक किया। धीरी सिंह द्वारा आर्मी से सम्बन्धित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान कर स्वयंसेविकाओं एवं ग्रामवासियों को जागरूक किया। छात्राओं की सक्रिय सहभागिता हेतु पर्यावरण संरक्षण विषय पर निबन्ध प्रतियोगिता भी आयोजित की गई जिसमें सपना, वैष्णवी व निधि चौहान ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर ब्यूटी सिंह, श्रीमती पूजा राजपूत, डाॅ0 शौर्यदेव मणि ज़िला अध्यक्ष बेसिक शिक्षक संघ, विजय यादव प्रधान नसीरपुर, डाॅ0 गंगा सिंह, शशि प्रभा तोमर, प्रो0 सीमारानी जैन, दर्शना कुमारी, डाॅ0 सीमारानी, डाॅ0 माया गुप्ता, पल्लवी पांडेय, डाॅ मोनिका सिंह, डाॅ ममता भारद्वाज, पिंकी, निधि जायसवाल, समृद्धि, नंदिनी आदि उपस्थित रहे ।