Noida News: पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर के निर्देश पर थानों में निरीक्षण किया जा रहा है। एडीसीपी नोएडा मनीष कुमार मिश्र द्वारा थाना सेक्टर 113 एवं थाना सेक्टर 49 का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उनके द्वारा थाना कार्यालय के अभिलेखों, महिला हेल्प डेस्क, हवालात व मालखाना का निरीक्षण कर जांच पड़ताल की गई व थाना सेक्टर 113 एवं थाना सेक्टर 49 में उपस्थित पुलिसकर्मियों को उचित दिशा-निर्देश भी दिए गए।
उनके द्वारा पुलिसकर्मियों को सतर्कता से ड्यूटी करने, ड्यूटी के प्रति कर्तव्य और दायित्व बनाकर ईमानदारी के साथ ड्यूटी करने व आपराधिक घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। साथ ही थाने आने वाले पीडितों के साथ अच्छे व्यवहार के साथ उनकी समस्या को सुनकर निराकरण करने को निर्देशित किया गया।