Delhi High Court: क्रिकेटर एमएस धोनी के खिलाफ HC में मानहानि की याचिका

Delhi High Court

Delhi High Court: नई दिल्ली। मशहूर क्रिकेटर महेंद्र सिंह (एमएस) धोनी के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट में मानहानि याचिका दाखिल की गई है। जस्टिस प्रतिभा सिंह की बेंच इस मानहानि याचिका पर 18 जनवरी को सुनवाई करेगी।

Delhi High Court:

धोनी के खिलाफ उनके पूर्व बिजनेस पार्टनर मिहिर दिवाकर और दिवाकर की पत्नी सौम्या दास ने दायर की है। याचिका में कहा गया है कि धोनी याचिकाकर्ताओं पर ये आरोप लगा रहे हैं कि उन्होंने 2017 में उनके बीच हुए करार का उल्लंघन किया। याचिका में कहा गया है कि धोनी ने 06 जनवरी को एक प्रेस कांफ्रेंस में ये आरोप लगाया कि याचिकाकर्ताओं ने उनके साथ 15 करोड़ रुपये की ठगी की। इस मामले में धोनी ने रांची में दिवाकर और दास के खिलाफ आपराधिक केस दायर किया है। रांची की कोर्ट इस मामले में कोई आदेश देती उसके पहले धोनी की ओर से उनके वकील दयानंद शर्मा ने ये प्रेस कांफ्रेस आयोजित किया और दिवाकर और दास पर झूठे और मनगढ़ंत आरोप लगाए।

याचिका में मांग की गई है कि धोनी और उनके लोगों को दिवाकर और दास के खिलाफ ऐसे आरोप लगाने वाले बयान देने से रोका जाए। याचिका में सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स, गूगल, यूट्यूब, मेटा और कुछ न्यूज प्लेटफार्म को ऐसी खबरें प्रसारित करने से रोकने की मांग की गई है।

बतादें कि दिवाकर और दास आर्का स्पोर्ट्स मैनेजमेंट नामक कंपनी चलाते हैं। आर्का स्पोर्ट्स मैनेजमेंट और धोनी के बीच 2017 में करार हुआ था। इस करार में भारत और पूरी दुनिया में क्रिकेट एकेडमी की स्थापना करने की बात की गई थी। दिवाकर पूर्व में अंडर-19 वर्ल्ड कप 2000 में भारतीय टीम का हिस्सा रह चुके हैं।

Delhi High Court:

यहां से शेयर करें