shikohabad news : शिकोहाबाद विधान सभा क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक रहे जगदीश सिंह यादव डाहिनी वालों का आज शनिवार को सुबह तड़के 4 बजे निधन हो गया । उनके निधन की ख़बर जैसी ही जनपद के लोगों को हुई तो कई लोग उनके शिकोहाबाद तथा पैतृक गांव डाहिनी में पहुंच गई । जहां दोपहर उपरांत करीब ढाई बजे उनका अंतिम संस्कार किया गया । पूर्व विधायक को प्रशासन की तरफ से अंतिम सलामी दी गई इस दौरान उनके परिजनों के अलावा प्रशासन की तरफ से नायब तहसीलदार अवनीश यादव एवं अन्य प्रशासनिककर्मी मौजूद रहे।
जानकारी के मुताबिक पूर्व विधायक जगदीश यादव वर्ष 1980 से 1985 तक शिकोहाबाद विधानसभा के सदस्य रहे । उस समय शिकोहाबाद विधानसभा क्षेत्र जनपद मैनपुरी में पडता था। जगदीश यादव अंतिम समय तक कांग्रेस के अलावा अन्य किसी भी पार्टी में शामिल नहीं हुए। उनको क्षेत्र का हर व्यक्ति सम्मान करता था। करीब 100 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। वह डाहिनी वाले के नाम से क्षेत्र में प्रसिद्ध थे। जगदीश यादव ने विश्वनाथ प्रताप सिंह, श्रीपति मिश्रा तथा नारायण दत्त तिवारी के मुख्यमंत्रित्वकाल में शिकोहाबाद विधानसभा का नेतृत्व किया था आज शनिवार को जैसे ही उनके निधन की खबर मिली तो उनके चाहने वालों में शोक की लहर दौड़ गई । वह अपने पीछे दो पुत्र राकेश यादव तथा महेश यादव को छोड़ गए। वही पूर्व विधायक जगदीश यादव का धेवता जेएस यूनिवर्सिटी में महानिदेशक पद पर कार्यरत हैं।
इधर पूर्व सांसद अक्षय यादव, सिरसागंज के सपा विधायक सर्वेश यादव, विधायक डॉ मुकेश वर्मा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विजय प्रताप सिंह, डॉ सुकेश यादव, डॉ पीएस यादव, नरेश चंद्र भोला, रमेश चंद्र चंचल के अलावा कांग्रेसियों व अन्य पार्टी के नेताओं ने अंतिम विदाई दी