UP Board exam 2024: कड़ी सुरक्षा के बीच यूपी बोर्ड परीक्षा हुई सम्पन्न, नकल माफियाओं ने की असफल कोशिश
UP Board exam 2024: प्रयागराज । यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 आज सफलतापूर्वक सम्पन्न हो गयी। वर्तमान परिदृश्य में किसी भी सार्वजनिक परीक्षा का सफलतापूर्वक आयोजन परीक्षा आयोजक संस्था के लिए अत्यन्त चुनौतीपूर्ण कार्य है। नकल माफिया, छद्म परीक्षार्थी और पेपर लीक करने वाले अराजक तत्वों के प्रयासों को निष्फल करते हुए पूरी तरह से नकलमुक्त एवं पारदर्शी परीक्षा कराने के लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा प्रश्नपत्रों की अभेद्य सुरक्षा व्यवस्था की गयी। परीक्षा के प्रत्येक स्तर पर सभी उत्तरदायी व्यक्तियों के सतर्क, समर्पित एवं समन्वित प्रयासों से बोर्ड परीक्षाएं नकलविहीन, शुचितापूर्ण एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न हुई।
UP Board exam 2024:
परीक्षा केन्द्रों एवं स्ट्रांग रूम की ऑनलाइन सतत निगरानी के लिए सभी 8265 परीक्षा केन्द्रों के 1.35 लाख परीक्षा कक्षों और परिसर में 2.90 लाख से अधिक वायस रिकॉर्डर युक्त सीसीटीवी कैमरे लगाए गए। इसके साथ ही प्रथम बार माध्यमिक शिक्षा परिषद मुख्यालय, प्रयागराज तथा परिषद के सभी पांच क्षेत्रीय कार्यालयों मेरठ, बरेली, प्रयागराज, वाराणसी तथा गोरखपुर में एक-एक कमांड एंड कंट्रोल सेन्टर स्थापित किया गया। प्रश्नपत्रों की फुलप्रूफ सुरक्षा के लिए परीक्षा केन्द्रों के स्ट्रांग रूम में प्रश्नपत्रों के रखे जाने से पूर्व परिषद मुख्यालय प्रयागराज के कमांड एण्ड कंट्रोल सेन्टर से स्ट्रांग रूम की कनेक्टीविटी की गहन जांच की गई। इसमें 455 परीक्षा केन्द्रों के सीसीटीवी कैमरे लाइव नहीं थे, उन्हें तत्काल लाइव कराया गया।
परिषद मुख्यालय के कमांड एण्ड कंट्रोल सेन्टर में 60 कम्प्यूटर्स पर तीन शिफ्ट में नियुक्त 180 कर्मचारियों के माध्यम से सभी परीक्षा केन्द्रों एवं उनके स्ट्रांग रूम की ऑनलाइन मॉनीटरिंग की गयी। पांचों क्षेत्रीय कार्यालयों की निगरानी की गयी। इसके साथ ही समस्त जनपदों में अधिकारियों की टीमों का गठन कर सभी परीक्षा केन्द्रों के स्ट्रांग रूम का रात्रिकालीन निरीक्षण कराया गया जिससे प्रश्नपत्रों की शुचिता अक्षुण्ण बनी रही। परीक्षा अवधि में निगरानी के दौरान जिन केन्द्रों के परीक्षा कक्षों में संदिग्ध गतिविधियां परिलक्षित हुई। ऐसे 21 केन्द्रों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए स्पष्ट संदेश दे दिया गया कि परीक्षा की शुचिता को प्रभावित किये जाने का प्रयास करने पर कठोरतम कार्यवाही की जाएगी।
इसी क्रम में आगरा के परीक्षा केन्द्र मां चन्द्रवली रामजीलाल इण्टर कॉलेज, नगला बहरावती, आगरा से एक छात्र द्वारा उत्तर पुस्तिका लेकर बाहर भागने पर विद्यालय की शिथिलता के कारण सम्बंधित विद्यालय को डिबार (ब्लैक लिस्ट) कर दिया गया। जनपद आगरा के ही एक अन्य विद्यालय अतर सिंह इण्टर कॉलेज, रोझौली में एक व्हाट्सएप ग्रुप पर भेजकर शुचिता प्रभावित करने का असफल प्रयास किया गया। उसके मुख्य आरोपित विनय चौधरी सहित सभी आरोपियों को 24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। इस बार उत्तर पुस्तिकाओं पर सुरक्षात्मक क्यूआर कोड, क्रमांक संख्या के मुद्रण के साथ प्रथम बार उसके आन्तरिक पृष्ठ पर परिषद का लोगो तथा प्रत्येक पृष्ठ पर संख्या का मुद्रण कराया गया। इसके साथ ही सिलाई युक्त उत्तर पुस्तिकाओं को गत वर्ष से भिन्न चार अलग-अलग रंगों में तैयार कराया गया।
UP Board exam 2024: