New Year 2024: नए साल पर कोरोना का साया, लगातार बढ़ रहे मामले
New Year 2024: नई दिल्ली। कोविड के नए वेरिएंट JN.1 ने दस्तक दे दी है। पिछले कुछ दिनों में अलग-अलग राज्यों में इस वैरिएंट की वजह से कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या में इजाफा भी हुआ है। सोमवार को देशभर में कोविड के 628 नए मामले सामने आए। देश के लगभग एक दर्जन राज्यों में कोविड पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं. इनमें केरल, कर्नाटक, गोवा, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली आदि शामिल हैं. अगर संक्रमण इसी तरह फैला तो नए साल में कोरोना अपना विकराल रूप दिखा सकता है.
New Year 2024:
कोरोना की पहली और दूसरी लहर ने देश में काफी कहर बरपाया था, जिसके चलते देशभर में क्वारंटाइन सेंटर बने थे. 14 दिन तक घर-परिवार से दूर क्वेरेंटीन सेंटर में रहने वाले लोग कोरोना से तो ठीक हो गए लेकिन वह डर अभी तक नहीं भूले हैं. ऐसे में इन्फेक्शन फैला रहा कोविड का नया वेरिएंट एक बार फिर क्वारंटाइन सेंटर्स में भर्ती होने के खतरे पैदा कर रहा है. Covid JN.1 cases in India।
कर्नाटक में कोरोना का मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। कर्नाटक में कोरोना के नए वैरिएंट से संक्रमित तीन मरीजों की मौत हो गई। इसी बीच क्रिसमस और नए साल की छुट्टियां (New Year 2024) मनाने के लिए बढ़ी तादाद में सैलानी पहाड़ी इलाकों की ओर रुख कर रहे हैं।
एसोसिएशन ऑफ इंडियन मेडिकोस की प्रेसिडेंट और एम्स दिल्ली में सीनियर माइक्रोबायोलॉजिस्ट डॉ. मनाली अग्रवाल कहती हैं, ‘अभी तक मिली जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमण को लेकर पैनिक करने की जरूरत नहीं है क्योंकि इस वेरिएंट के लक्षण पुराने कोविड वेरिएंट्स से ज्यादा सीवियर नहीं हैं. मरीजों में इसके लक्षण माइल्ड देखे गए हैं. हालांकि इस वायरस के फैलने की क्षमता और संक्रमण की गंभीरता को लेकर अभी और स्टडी की जरूरत है. फिर भी लोगों को इससे बचाव के तरीके अपनाने की जरूरत है. कोशिश करें कि मास्क पहनें, सोशल डिस्टेंसिंग रखें और हाथों को साफ करते रहें. Covid JN.1 cases in India।
डॉ. कहती हैं कि जिनकी इम्यूनिटी कमजोर है, जैसे गर्भवती महिलाएं, बच्चे, बुजुर्ग और पहले से गंभीर बीमारियों या रेस्पिरेटरी संबंधी बीमारियों से जूझ रहे लोगों को ज्यादा सावधान होने की जरूरत है. अभी तक जो देखा जा रहा है, ज्यादातर मामलों में संक्रमण के हल्के लक्षण हैं, ऐसे में ज्यादातर मरीज होम आइसोलेशन में ठीक हो सकते हैं लेकिन ऐसा सभी के साथ नहीं है. जिन लोगों में यह गंभीर लक्षण पैदा कर रहा है, उन्हें अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत पड़ सकती है.
New Year 2024:
बर्फबारी के बीच कोरोना के मामलों ने बढ़ाई चिंता
मौसम विभाग के मुताबिक, 31 दिसंबर और 1 जनवरी को शिमला सहित कई पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी की उम्मीद जताई जा रही है। बर्फबारी का लुत्फ उठाने के लिए बढ़ी तादाद में पर्यटक पहाड़ी इलाकों में पहुंच सकते हैं। वहीं, कोरोना के बढ़ते मामले ने सरकार की परेशानी और बढ़ा दी है।
New Year 2024: