Dadri News: कहासुनी हुई तो दोस्तों पर किया चाकू से हमला, जानें क्या थी वजह

Dadri News: जारचा कोतवाली क्षेत्र के सैंथली चौकी के पास वीरवार को मामूली विवाद में एक युवक पर चाकू से हमला करने का मामला प्रकाश में आया है। जारचा कोतवाली प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि सोनू पुत्र मनवीर निवासी गोपालपुर थाना सिकंदराबाद जिला बुलंदशहर ने बताया कि धर्मेंद्र व संजीव मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं। वर्तमाल में सिकंदराबाद के पास सरकारी कॉलोनी में रहते हैं। दोनों मामूली विवाद में चचेरे भाई नवीन पुत्र सतवीर पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में चचेरा भाई गंभीर रूप से जख्मी हो गया। गंभीर हालत में युवक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़े: हथियार के बल पर अधिकारी से मोबाइल लूटा

पुलिस का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है। पीड़ित के चचेरे भाई ने भी थाने में मामले की तहरीर दी है। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पीड़ित और दोनों आरोपी दोस्त है। वह एक कंपनी में नौकरी करते हैं। शराब पीने के बाद तीनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था।

यहां से शेयर करें