विस्फोट साथ फटा घरेलू गैस सिलेंडर, महिला झुलसी

Ghaziabad news : खोड़ा थाना क्षेत्र में मकान में बुधवार सुबह तेज धमाके साथ सिलेंडर फट गया। धमाके से विमलेश नाम की महिला घायल हो गई। घायल महिला को उपचार के लिए दिल्ली के लाल बहादुर अस्पतला में भर्ती करवाया गया है। मकान की हिस्सा गिरने की सूचना पर पुलिस आनन-फानन पहुंची है मामले की जांच की।

यहां से शेयर करें