एएमयू में फिलिस्तीन के समर्थन में मार्च निकालने पर पुलिस ने सोमवार को एएमयू के चार छात्राओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने स्वत संज्ञान लेते हुए यह कार्यवाही की। आरोपियों में एमबीए,पीएचडी के छात्र शामिल हैं। इजराइल-हमास जंग में सैकड़ो लोगों की मौत हो चुकी है। इजराइल और हमास युद्ध में भारत किस देश के साथ खड़ा है,इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए अपनी बात साफ कर चुकें है। रविवार को एएमयू कैम्पस के अंदर छात्रों द्वारा जुलूस निकाला गया था। जिसकी तमाम वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। छात्रों ने फिलिस्तीन का खुलकर समर्थन किया। कैम्पस में फ्री-फ्री फिलिस्तीन के नारे भी लगाए गए। छात्रों के जुलूस के बाद ही भाजपा के जनप्रतिनिधियों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया। सांसद,विधायक ने इसे देशद्रोह का मामला बताया था।
सोमवार को एएमयू कैम्पस में फिलिस्तीन के समर्थन में निकाले गए मार्च की खबर की जंग लखनऊ तक पहुंच गई। दिसके बाद एकाएक पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी को अलर्ट होना पढ़ा। एसआई अजहर हसन की ओर से थाना सिविल लाइन में एएमयू कैम्पल में छात्रों द्वारा फिलिस्तीन के समर्थन में जुलूस निकालते हुए भड़काऊ नारेबाजी करने का भी आरोप है। एएमयू से पीएतडी कर रहे छात्र खालिद,एमबीए छात्र आतिफ,एमए की पढाई कर रहे छात्र कामराम व मो.नावेद को नामजद करते हुए अज्ञात छात्रों के खिमलाफ धारा-188,153ए,505 के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया। मुकदमे में बिना अनुमति जुलूस निकाले और धार्मिक भावनाएं आहत करने,निषेधाज्ञा उल्लंघन व भड़काऊ नारे लगाने का आरोप है।
फिलिस्तीन के समर्थन में एएमयू छात्रों द्वारा निकाले गए जुलूस के दौरान धार्मिक नारेबाजी भी की गई। छात्रों ने डक प्वाइंट पर एकत्रित होकर बाब-ए-सैय्यद गेट तक नारेबाजी की थी। एफआईआर दर्ज में भी इसका जिक्र किया गया है।