Breaking News : UPISG-2023 का उपमुख्यमंत्री करेंगे 7 अक्टूबर को उद्घाटन
1 min read

Breaking News : UPISG-2023 का उपमुख्यमंत्री करेंगे 7 अक्टूबर को उद्घाटन

Breaking News: लखनऊ। उत्तर प्रदेश चैप्टर आफ इंडियन सोसाइटी आफ गैस्ट्रोइन्टरोलाजी (Uttar Pradesh Chapter of Indian, Society of Gastroenterology) की ओर से होटल हयात में आयोजित गैस्ट्रो के विशेषज्ञ चिकित्सकों की दो दिवसीए कार्यशाला का उद्घाटन 7 October को उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक करेंगे। इस कार्यशाला में देश के कई राज्यों के अलावा नेपाल राष्ट्र के भी पेट रोग विशेषज्ञ शामिल होंगे। यह जानकारी यूपीआईएसजी के आयोजन सचिव व केजीएमयू के उप चिकित्सा अधीक्षक डा. सुमित रूंगटा ने दी।  Breaking News :

RBI MPC Outcome: RBI रेपो रेट में बदलावव नही, अब नही बढेगी ईएमआई

डा. सुमित रूंगटा ने बताया कि आजकल की जीवनशैली व दिनचर्या के कारण वर्तमान समय में पेट एवं लिवर के रोग की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है। इसके अलावा पेट के अन्य रोग जैसे पेट दर्द, दस्त, कब्ज, व गैस के रोगी अधिक मात्रा में बढ़ रहे हैं। इसी परिप्रेक्ष्य में कार्यशाला रखी गयी है। इस कार्यशाला में पेट से जुड़ी बीमारियों और उनके निदान के उपायों पर चर्चा होगी।  Breaking News:

उप चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि इस कार्यशाला में मेदान्ता गुरूग्राम से डा. रणधीर सूद,एम्स नई दिल्ली के गैस्ट्रो विभागाध्यक्ष डा. अनूप सराया, बीएचयू से डा. देवेश यादव, एसजीपीजीआई लखनऊ के गैस्ट्रो विभागाध्यक्ष डा. प्रवीर राय, हैदराबाद से डा. मोहन राम चन्दानी, सर गंगा राम हास्पिटल नई दिल्ली से डा. अनिल अरोरा,कोलकाता से डा. उदय घोषाल और जयपुर से डा. विवेक सारस्वत शामिल होंगे। Breaking News :

Breaking News :

यहां से शेयर करें