Prayagraj Air Show: संगमनगरी में होने जा रहा 8 अक्टूबर को एयर-शो, लागू रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन
Prayagraj Air Show: एयर शो का आयोजन भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) (IAF) अपने 91वें स्थापना दिवस के अवसर पर 8 October को उत्तर प्रदेश के Prayagraj के संगम क्षेत्र में एक मेगा करने जा रही है। 8 अक्तूबर को होने वाले एयर शो के दौरान शहर में भारी भीड़ जुटेगी। शहर में वीवीआईपी मौजूद रहेंगे। Prayagraj Air Show:
इस कार्यक्रम से पूर्व छह अक्तूबर को वायुसेना रिहर्सल करेगी। इस कारण तीन दिन तक शहर में भारी गाड़ियों की नो इंट्री और प्रमुख मार्गों पर यातायात पुलिस (Traffic police) ने डायवर्जन लागू किया है। इस ट्रैफिक प्रतिबंध के चलते बम्हरौली से लेकर संगम नोज तक 20 किमी तक एरिया प्रभावित रहेगा। छह और आठ अक्तूबर तक एयर शो के दौरान शास्त्री पुल तथा नया यमुना पुल पर दोपहर ढाई से शाम साढ़े पांच बजे तक गाड़ियों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सेना के साथ मिलकर पुलिस ने सुरक्षा घेरा तैयार किया है।
आपको बता दें कि ‘इस साल 91वां वायुसेना दिवस (91st air force day) प्रयागराज में मनाया जाएगा| इसके पहले यह गाजियाबाद के हिंडन में ये शो किया जाता था. जिसमें सिर्फ दिल्ली और आसपास के लोग ही शामिल होते थे, लेकिन संगम क्षेत्र बहुत बड़ा है जिसमें और भी लोग शामिल हो सकते हैं.
Prayagraj Air Show:
प्रयागराज में इस Air Show को कराने की कई खास वजह हैं. जैसे- शहर में मध्य वायु कमान की मौजूदगी भी शामिल है. उन्होंने कहा कि ‘देश में पहली बार किसी विमान ने 1911 में प्रयागराज के नैनी से उड़ान भरी थी. सुबह पांच से दोपहर 12 बजे तक बमरौली से धूमनगंज तक में सभी तरह के वाहनों का आवागमन बंद रहेगा। शहर से धूमनगंज जाने वाले लोग राजरूपपुर, झलवा चौराहा, डीआरएम आफिस मार्ग का प्रयोग कर अपने गंतव्य को जा सकेंगे। बमरौली की ओर से शहर आने के लिए पूरामुफ्ती मंदर मोड़ से एयरपोर्ट रोड, झलवा, राजरूपपुर, कर्बला तिराहा से महिला ग्राम होकर आवागमन करेंगे। शास्त्री ब्रिज और नया यमुना ब्रिज पर दोपहर ढाई से शाम साढ़े पांच बजे बजे तक वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। कानपुर-प्रयागराज मार्ग से आने वाले बड़े वाहन कोखराज से डायवर्ट किए जाएंगे। कोखराज से प्रयागराज शहर की तरफ कोई भी बड़े वाहन प्रवेश नहीं कर सकेगा।
शहरवालों के लिए यहां रहेगी पार्किंग
चौक, करेली, सिविल लाइन से Air Show देखने संगम जाने वाले लोगों को बांगड़ धर्मशाला चौराहा से हर्षवर्धन चौराहा के पास 17 नंबर पार्किंग में वाहन खड़ा करेंगे। इसके बाद काली मार्ग से संगम की ओर जा सकेंगे। -राजापुर, शिवकुटी, मम्फोर्डगंज, कटरा, अल्लापुर से एयरशो देखने आने वाले लोग आलोपीबाग मंदिर चौराहा, गल्लामंडी तथा नागवासुकी पर बने पार्किंग स्थल पर अपने वाहन को खड़ा करके काली सड़क से संगम क्षेत्र जा सकेंगे।
Prayagraj Air Show:
प्राइवेट और रोडवेज बसों का नहीं होगा संचालन
यह रहेगा वीवीआइपी मार्ग एयरफोर्स स्टेशन बमरौली से हैप्पी होम, पोंगहट पुलिया, ट्रांसपोर्ट नगर, प्रीतम नगर, महिला ग्राम, सप्लाई डिपो, हाई कोर्ट फ्लाईओवर, एकलव्य चौराहा, गवर्नमेंट प्रेस, सब्जीमंडी चौराहा, पीएचक्यू चौराहा, हीरा हलवाई, लोकसेवा आयोग, इंडियन प्रेस, बालसन, संगम पेट्रोल पंप, जीटी जवाहर, लाल सड़क चौराहा, फोर्ड रोड चौराहा, त्रिवेणी मार्ग होते हुए पाकड़ तिराहा, त्रिवेणी रैंप, लेटे हनुमानजी, अक्षयवट मार्ग पर दोपहर एक बजे से रात आठ बजे तक ई-रिक्शा, टैंपो, प्राइवेट बस, सिटी बस, रोडवेज बस का संचालन नहीं होगा।
Read also:- Noida News:ईडी की कार्रवाई से AAP के कार्यकर्ता डरने वाले नहीं: भूपेंद्र जादौन
Prayagraj Air Show: