Greater Noida News:। थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने शुक्रवार को अवैध रूप से पटाखे का भंडारण करने वाले दो आरोपियों को झुग्गियों से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से प्लास्टिक के सात कट्टों से अवैध पटाखे बरामद किया है।
यह भी पढ़े : Noida News:विश्व हृदय दिवस के उपलक्ष्य में Felix Hospital ने कराया वॉकथॉन का आयोजन
थाना नॉलेज पार्क के थाना प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि पुलिस पूछताछ में आरोपियों की पहचान विक्की चौहान पुत्र सोपाल, समीर चौहान पुत्र राजकुमार चौहान के रूप में हुई है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी दीपावली पर पटाखे बेचने के लिए इकट्ठा कर रहे थे।