World Cup 2023: विश्व कप के लिए सचिन को भी मिला ‘गोल्डन टिकट’

Sachin Tendulkar World Cup 2023: विश्व कप 2023 का 5 अक्टूबर से भारत में आयोजन होना है. इसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड एक खास पहल की है. बोर्ड ने भारत के आइकंस को स्पेशल टिकट देने का प्लान किया है. इसका नाम ‘गोल्डन टिकट फॉर इंडिया आइकंस’ रखा गया है. इसके तहत सबसे पहला गोल्डन टिकट बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन को दिया गया था. अब सचिन तेंदुलकर भी यह टिकट दिया गया है. दरअसल बीसीसीआई ने एक्स (ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर की है. इसमें सचिन के साथ जय शाह नजर आ रहे हैं. जय शाह ने सचिन को गोल्डन टिकट दिया है. बीसीसीआई ने कैप्शन में लिखा, देश और क्रिकेट के लिए खास पल. गोल्डन टिकट फॉर इंडिया आइकंस प्रोग्राम के तहत बीसीसीआई के सचिन जय शाह ने भारत रत्न श्री सचिन तेंदुलकर को गोल्डन टिकट दिया.

बीसीसीआई ने इससे पहले अमिताभ बच्चन को भी गोल्डन टिकट दिया था. विश्व कप 2023 का भारत में आयोजन होगा. इसका पहला मैच 5 अक्टूबर को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. टीम इंडिया का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया से है. यह मुकाबला 8 अक्टूबर को चेन्नई में आयोजित होगा. वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में मैच खेला जाएगा. टूर्नामेंट का फाइनल मैच 19 नवंबर को खेला जाएगा. भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलकर टिकट पाने वाले केवल दूसरे व्यक्ति हैं। इससे पहले, शाह ने मंगलवार को दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन को गोल्डन टिकट भेंट किया था। यह देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनों में और किसे यह गोल्डन टिकट मिलता है। क्योंकि, वनडे वर्ल्ड कप 2023 की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है।

अहमदाबाद क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा मैच
बता दें कि वर्ल्ड कप का आगामी संस्करण क्रिकेट इतिहास में 13वां संस्करण होगा। टूर्नामेंट, 5 अक्टूबर को गत चैंपियन इंग्लैंड और उपविजेता न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले उद्घाटन मैच के साथ शुरू होगा। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम खेला जाएगा।

यहां से शेयर करें