G-20 Summit:अफ्रीकन यूनियन की सदस्यता के लिए समर्थन करेगा भारत
1 min read

G-20 Summit:अफ्रीकन यूनियन की सदस्यता के लिए समर्थन करेगा भारत

नई दिल्ली को दुल्हन की जरह सजाया गया है। आज अलग अलग देशों के नेता भारत पहुंच चुके है। 9 से 10 सितंबर को होने वाली जी-20 समिट की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। जी-20 सदस्यों के मेहमानों के आने का सिलसिला शुरू हो गया। इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जियो मेलोनी भारत आ चुकी हैं। उन्हें कृषि राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे ने रिसीव किया है। इस समिट में 19 देशों और यूरोपियन यूनियन के प्रतिनिधि शामिल होंगे। इसके अलावा, 9 और देशों को समिट में गेस्ट के तौर पर बुलाया गया है।

यह भी पढ़ें : चौंकाने वाला खुलासाः सास ने ही एक लाख रुपये देकर कराई थी बहू की हत्या

जी-20 समिट (G-20 Summit) के दौरान प्रधानमंत्री मोदी 15 वर्ल्ड लीडर्स से बाइलेट्रल बातचीत करेंगे। आज अमेरिका, बांग्लादेश और मॉरिशस से द्विपक्षीय बातचीत होगी। इस बीच खबर है कि चीन और ईयू ने अफ्रीकन यूनियन को जी-20 का सदस्य बनाने के लिए भारत का समर्थन किया है। हो सकता है कि इस बैठक का आउटकम ये सामने आ जाए।

वहीं, भारत आने से पहले स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज कोरोना संक्रमित हो गए। उनकी जगह वाइस प्रेसिडेंट नादिया कैल्विनो सांतामारिया और विदेश मंत्री जोस मैनुअल अल्बेरेस समिट में शामिल होंगे। ब्रिटेन के च्ड ऋषि सुनक आज दोपहर 1.40 बजे और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन शाम 6ः55 बजे भारत आ रहे हैं। वही दिल्ली में यातायात को भी पूरी तरह दुरूस्त कर दिया गया है।

यहां से शेयर करें