Mumbai : अडानी मामले की जांच जेपीसी से कराएं मोदी : राहुल

मुंबई| कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) ने अडानी समूह के खिलाफ दो विदेशी अखबारों में छपी खबरों के हवाले से अरबपति गौतम अडानी पर हमला करते हुए गुरुवार को कहा कि इस कंपनी समूह ने देश के पैसे को ही विदेशी रास्ते से लाकर घरेलू शेयर बाजार को प्रभावित करने का अपराध किया है और इसकी जांच संयुक्त संसदीय समिति से करायी जानी चाहिए।

Coalition ‘India’:

विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ की बैठक में शामिल होने मुंबई आए श्री गांधी ने यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि दो वैश्विक फाइनेंशियल अखबारों ने अपनी खोजी रिपोर्ट से खुलासा किया है कि अडानी समूह ने एक अरब डॉलर विदेश भेज कर उसी पैसे से फिर देश के शेयर बाजार को प्रभावित करके बड़े स्तर पर ढांचागत विकास का काम हासिल किया है।

उन्होंने कहा कि शेयर बाजार से खिलवाड़ करने के काम में दो विदेशी नागरिक शामिल रहे हैं जिनमें एक चीन का रहने वाला व्यक्ति भी है। यह देश की जनता का पैसा था जिसका इस्तेमाल विदेश से शेयर बाजार को प्रभावित करने के लिए किया गया है।

Congress News:

कांग्रेस नेता ने इसे बड़ा घोटाला बताया। उन्होंने कहा कि इस घोटाले का खुलासा ऐसे समय पर हुआ है जब विश्व की सबसे बड़ी आर्थिक मंच जी-20 का सम्मेलन भारत में हो रहा है। यह भारत की प्रतिष्ठा का मामला बन गया है इसलिए इसकी जेपीसी जांच करनी जरूरी है।

यह भी पढ़ें:- Traffic Jam: नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर रेंगते रहे वाहन,डीएनडी और कालिंदी कुंज पर लंबा जाम

यहां से शेयर करें