Greater Noida के जोंटी भाटी उत्तर प्रदेश केसरी बनें

Greater Noida।  दनकौर के जमालपुर गांव के पहलवान जोंटी भाटी ने यूपी केसरी का खिताब जीता है। जोंटी भाटी के यूपी केसरी का खिताब जीतने पर गांव और क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल है। गौतमबुद्ध नगर के जनप्रतिनिधियों ने भी जोंटी भाटी और उसके परिवार को शुभकामनाएं दी।

यह भी पढ़े: Noida News:ट्रांसफार्मर बदलने के लिए रुपये मांगे तो होगी कार्रवाई

रंजीत पहलवान ने बताया गोरखपुर में नागपंचमी के शुभ अवसर पर गोरखनाथ मंदिर प्रांगण में उत्तर प्रदेश केसरी दंगल का आयोजन हुआ। जिसमें जोंटी भाटी ने क्वार्टर फाइनल में बनारस के सुनील को 8-2 से हराया और सेमीफाइनल में मुजफ्फरनगर के दीपक काकरान को 10-3 से हराया और फाइनल में रेलवे के वीरेश कुंडू को 12-2 के अंतर से हराकर यूपी केसरी का खिताब अपने नाम किया। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व गोरखपुर सांसद रवि किशन ने जोंटी भाटी को एक लाख रुपए व एक गदा देकर प्रदेश का सर्वश्रेष्ठ पहलवान की उपाधि दी। जोंटी भाटी ने इससे पहले भी जूनियर एशिया में कांस्य पदक जीता है और छह बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व किया है। तीन बार भारत केसरी का खिताब। दो बार भारत कुमार का खिताब जीता है। जोंटी भाटी के उत्तर प्रदेश केसरी बनने पर लोकसभा सांसद महेश शर्मा, एमएलसी नरेंद्र भाटी, जेवर विधायक धीरेंद्र ठाकुर, दादरी विधायक तेजपाल नागर, ब्लॉक प्रमुख ईश्वर पहलवान आदि ने जोंटी को बंधाई दी। इस मौके पर बिजेंद्र भाटी, जयवीर पहलवान, योगी भाटी, परीक्षित नागर, वनिश प्रधान, अमित भाटी, अंतरराष्ट्रीय पहलवान राजेंद्र भाटी मौजूद रहे।

यहां से शेयर करें