Noida News:ट्रांसफार्मर बदलने के लिए रुपये मांगे तो होगी कार्रवाई
1 min read

Noida News:ट्रांसफार्मर बदलने के लिए रुपये मांगे तो होगी कार्रवाई

Noida News:। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की एमडी चैत्रा वी ने जिले के ग्रामीण इलाकों में ट्रांसफार्मर बदलने के लिए वसूली की शिकायतों पर सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने शहर के मुख्य अभियंता को शिकायत के आठ घंटे के भीतर ट्रांसफार्मर बदलने की रिपोर्ट भेजने और ट्रांसफार्मर की आपूर्ति करने वाले वाहन की जीपीएस से ट्रैकिंग करने के निर्देश दिए। इसके साथ वसूली की शिकायतों पर कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए हैं।

चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंल भारत के लिए ऐतिहासिक दिन: पंकज सिंह

जानकारी के मुताबिक ग्रामीण इलाकों में ट्रांसफार्मर खराब होने पर अक्सर वर्कशॉप में समय पर सूचना नहीं दी जाती। आशंका है कि अवैध धन उगाही के लिए यह पूरा मामला होता है। इसको संज्ञान लेते हुए पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम की एमडी ने अभियंताओं को खराबी पता चलने पर आठ घंटे के भीतर ट्रांसफार्मर बदलने की रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ उन्होंने टोल फ्री नंबर 1912 पर आने वाली शिकायतों का जल्द समाधान भी करवाने के निर्देश दिए हैं।

यहां से शेयर करें