डिप्टी सीएम बृजेश पाठक बोले, एक भी बच्चा बिना इलाज के अस्पताल से वापस न जाए
1 min read

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक बोले, एक भी बच्चा बिना इलाज के अस्पताल से वापस न जाए

नोएडा । उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक (Deputy CM Brijesh Pathak) ने सेक्टर 30 स्थित बाल चिकित्सा एवं स्नातकोत्तर शैक्षणिक संस्थान नोएडा के माइक्रोब्लॉजी विभाग (Department of Microbiology) के बीएसएल तीन लैब का रविवार को फीता काटकर लोकार्पण किया।  बृजेश पाठक ने कहा कि उत्तर प्रदेश और केंद्र सरकार की मंशा है कि कोई भी बच्चा बिना इलाज के वापस ने जा पाए। नोएडा के पीजीआई सीएच में देश के सर्वोच्च सर्वश्रेष्ठ बच्चों के अस्पताल होने की क्षमता है। उन्होंने अस्पताल की सराहना करते हुए अस्पताल के निदेशक और डॉक्टरों को चेताया कि कोई भी बच्चा बिना इलाज के अस्पताल से वापस न जाए।

यह भी पढ़े : Noida:माहेश्वरी समाज ने प्रतिभाशाली छात्रों के बढाएं हौंसले, किया सम्मानित

 

सांसद डॉ महेश शर्मा ने कहा कि पीजीआई सीएच नोएडा में बच्चों के इलाज के लिए बेहतर सुविधा उपलब्ध करा रही है, अस्पताल में लैब जांच की उपलब्धता और उसके टेस्ट की भी उन्होंने सराहना की। नोएडा विधायक पंकज सिंह ने पीजीआई सीएच नोएडा में किए जा रहे अच्छे कार्यों की उन्होंने सराहना की, और कहा कि उक्त अस्पताल बच्चों के इलाज में सक्षम साबित हो रहा है। इस अवसर पर पीजीआई सी एच के निदेशक डॉ अरुण कुमार सिंह ने सभी व्यक्तियों का आभार प्रकट किया।  माइक्रोबायोलॉजी विभाग की प्रोफेसर डॉ सुमी नंदवानी ने बताया कि बीएसएल तीन प्रयोगशाला का उपयोग उत्क्रमण क्षमता वाले रोग जनक सूक्ष्म जीवों के परीक्षण और बाल चिकित्सालय अनुज संसाधन के लिए किया जाता है।  यह प्रयोगशाला कर्मचारियों की सुरक्षा और बीमारियों के प्रसार के जोखिम को कम करने में सहायक सिद्ध होगी।

यहां से शेयर करें