छात्रों को पर्यावरण और जल संरक्षण के लिए करें जागरूक: धीरेन्द्र सिंह
1 min read

छात्रों को पर्यावरण और जल संरक्षण के लिए करें जागरूक: धीरेन्द्र सिंह

Greater Noida। ग्रेटर नॉएडा स्थित जीएल बजाज शिक्षण संस्थान में उत्तर प्रदेश सरकार के बेसिक शिक्षा विभाग के द्वारा आयोजित डीबीटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह, एमएलसी श्रीचंद शर्मा, जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, बेसिक शिक्षा अधिकारी ऐश्वर्या लक्ष्मी और डायट प्राचार्य संजय उपाध्याय ने भाग लेकर शिक्षकों को संबोधित किया। कार्यक्रम में जिले के सरकारी गैर सरकारी स्कूलों के अध्यापकों और छात्रों ने भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वर्चुअल रूप से जुड़कर प्रदेश के बेसिक और माध्यमिक शिक्षा विभाग के कार्यक्रमों और प्रगति पर प्रकाश डाला उन्होंने डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर कार्यक्रम का लोकार्पण करते हुए कहा कि प्रदेश बेहतर शिक्षा और उन्नत भविष्य की राह पर आगे बढ़ रहा है।

यह भी पढ़े: Greater Noida सीईओ एनजी रवि बोले, पूरी तरह चमकेगा शहर

जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने भारतीय शिक्षा को कमजोर करने के लिए अंग्रेजों की निति की बात कही और भारतीय प्राचीन गुरुकुल पद्धिति को सबसे समृद्ध शिक्षा बताया जिसने विश्व को शल्य चिकित्सा से लेकर आयुर्वेद के ज्ञान तक को संसार को दिया। उन्होंने कहा आप सभी शिक्षक छात्रों को पर्यावरण और जल संरक्षण के लिए जागरूक करें ताकि मानव सभ्यता को बचाया जा सकें।
इस दौरान संस्थान के वाइस चेयरमैन पंकज अग्रवाल, कॉलिज के डीन प्लानिंग प्रो. शशांक अवस्थी, डीन स्टूडेंट्स वैलफेयर प्रो. एमएस नरुका और सभी अध्यापक मौजूद रहे।

यहां से शेयर करें